उत्तर प्रदेश

वाइस चांसलर को गोली मारने वाला चौथा आरोपी गिरफ्तार, फरार था 25 हजार का इनामी बदमाश

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली में एक यूनिवर्सिटी के कुलपति को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने फरार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. कुछ दिन पहले बरेली (Bareilly) इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ केशव को गोली मार दी गई थी. बदमाश गोली मारकर फरार हो गए थे. इस घटना में वह बाल-बाल बचे थे. कुलपति के गाल पर लगी थी, जिसकी वजह से उनके दो दांत निकल गए थे. पुलिस (Police) ने आज फरार 15000 के इनामी आरोपी आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर थाना बारादरी पुलिस ने आज जेल भेज दिया है.

कुलपति (Vice Chancellor) को गोली मारने के बाद आरोपी आरिफ फरार हो गया था. पुलिस काफी दिनों से उनकी तलाश कर रही थी. लेकिन आरिफ घर में ताला लगातर फरार हो गया था. आज पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. यूनिवर्सिटी को गोली मारने का आरोपी आरिफ बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर का रहने वाला है. घटना वाले दिन ही वह घर में ताला लगातर फरार हो गया था. पुलिस काफी दिनों से उसे पकड़ने की कोशिश कर रही थी. हालांकि वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था.यूनिवर्सिटी के कुलपति को मारी थी गोली
बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ केशव 26 फरवरी को केशलता हॉस्पिटल से अपने घर रामपुर गार्डन लौट रहे थे. उन्होंने अपनी कार को रोककर मंदिर में मत्था टेका औऱ वापस कार में बैठने लगे. इसी दौरान वहां आए दो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी. कार के शीशे तोड़ते हुए गोली कार की पिछली सीट पर बैठे डॉ. केशव के गाल से बाहर निकल गई. आनन-फानन में ड्राइवर ने उन्हें केशलता हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों पर केस दर्ज किया था.
जेल भेजा गया चौथा आरोपी
पुलिस ने तीन आरोपियों अनीस उर्फ आनिस अली, आकाश ठाकुर, और लक्की लभेडा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था. चौथा आरोपी आरिफ हुसैन फरार था. सोमवार को बारादरी पुलिस ने उसे कचहरी परिसर से गिरफ्तार कर लिया. वारदात के बाद से वह फरार चल रहा था, लेकिन आज वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने अनीस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

Related Articles

One Comment

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button