
आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज अपने उम्मीदवारों की 17वीं सूची जारी की. इस सूची में चार उम्मीदवारों के नाम हैं. AAP ने जिन चार उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं, उनमें दिनेश ठाकोर, जयंतीलाल एम. पटेल, भास्कर पटेल और संदीप सिंह राज हैं. आप ने अभी तक 160 से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी जाम खंभालिया सीट से दावेदारी ठोंकेंग.
बता दें, गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को होगा तो वहीं दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होगा. आठ दिसंबर को रिजल्ट आएगा, जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि गुजरात में इस बार किसकी सत्ता आएगी. गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं. कुल विधानसभा क्षेत्रों में से 89 में पहले चरण में और 93 में दूसरे चरण में मतदान होगा.
आम आदमी पार्टी ने 1 से 5 दिसंबर तक होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने 4 उम्मीदवारों की 17वीं सूची जारी की।#GujaratElections2022 pic.twitter.com/bUR0DwqGWd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2022
खेरालू विधानसभा सीट से दिनेश ठाकोर मैदान में
आम आदमी पार्टी ने आज जिन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की, उनमें खेरालू विधानसभा सीट से दिनेश ठाकोर को मैदान में उतारा है. वहीं विसनगर से जयंतीलाल एम. पटेल को टिकट दिया गया है. मानसा से भास्कर पटेल को टिकट मिला है. वहीं पादरा विधानसभा सीट से संदीप सिंह राज को टिकट मिला है.
BJP 179 सीटों पर उतार चुकी है अपने उम्मीदवार
बता दें कि बीते दिनों बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की थी, जिसमें 12 उम्मीदवारों के नाम थे. बीजेपी अब तक 179 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. गुजरात में इस बार बीजेपी और आम आदमी पार्टी में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. हालांकि सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी का कहना है कि उसकी टक्कर आम आदमी पार्टी से ही बल्कि कांग्रेस से हैं. ‘आप’ तो कहीं फाइट में ही नहीं है.
BJP सत्ता में वापसी नहीं कर पाएगी- AAP
वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि इस बार बीजेपी गुजरात की सत्ता में वापसी नहीं कर पाएगी. आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. बीजेपी के 27 साल के शासन में गुजरात का बुरा हाल हो गया है. युवा बेरोजगार हैं. भ्रष्टाचार बढ़ गया है. सरकारी नौकरियां हैं नहीं. इस बार गुजरात के लोगों ने आम आदमी पार्टी के हाथ में सत्ता की चाबी सौंपने का मन बना लिया है.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।