गुयाना: अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। पहले महत्वपूर्ण मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 45 रन से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। ओपनर हरनूर सिंह 1, अंगकृष रघुवंश 5, शेख रशीद 31 और निशांत सिंधु 27 रन बनाकर आउट हो गए थे। कप्तान यश ढुल ने एक छोर पर मोर्चा संभाले रखा। उन्होंने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए। 46.5 ओवर में पूरी टीम 232 रन बना सकी।
233 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 45.4 ओवर में सिर्फ 187 रन बना सकी। डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे अधिक 65 रन बनाए। भारतीय गेंदबाज लेफ्ट आर्म स्पिनर विकी ओस्तवाल ने पांच विकेट लिए। वहीं, राज बावा ने चार विकेट लिए। साउथ अफ्रीका की टीम एक समय 3 विकेट खोकर 138 रन बना चुकी थी। यहां से ओस्तवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए उसकी पारी को तहस-नहस कर दिया। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ओस्तवाल की फिरकी को समझ नहीं पाए।
भारतीय टीम
यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृश रघुवंशी, एसके रशीद (उपकप्तान), निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्य यादव (विकेटकीपर), राज अंगद बावा, मानव प्रकाश, कौशल तांबे, आरएस हंगारेकर, वासु वत्स, विकी ओस्तवाल, रविकुमार, गर्व सांगवान।
16 टीमें ले रहीं हिस्सा
आपको बता दें कि इतिहास में पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन कैरेबियाई सरजमीं पर किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत समेत कुल 16 टीमें शामिल हो रही हैं। भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल टीम है। साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में टीम इंडिया ने अंडर-19 विश्व कप पर कब्जा जमाया था। भारत की टीम साल 2016 और 2020 में न्यूजीलैंड में आयोजित हुए टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में उपविजेता रही।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Culprit Tahalka – Latest news, Hindi Khabar Live, Uttar Pradesh Breaking News Hindi, Crime News, National News, Filmy News
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।