मुंबई. भाग्यश्री (Bhagyashree) के नाम का जिक्र आते ही सबसे पहले जहन में जो ख्याल आता है वो है ‘मैंने प्यार किया’ मूवी का। सुमन और प्रेम (सलमान खान) की जोड़ी को भूला नहीं जा सकता है। एक फिल्म से सबकी जहन में बस जाने वाली भाग्यश्री आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही है। 23 फरवरी 1969 को उनका जन्म महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘कच्ची धूप’से की थीं। आइए अदाकारा के बारे में जानते हैं कुछ खास बातें…..

भाग्यश्री का पूरा नाम भाग्यश्री पटवर्धन है। उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’ मूवी से बॉलीवुड में कदम रखा था। 1989 में आई इस मूवी के लिए उन्हें एक लाख रुपए फिस मिला था। जबकि सलमान खान (Salman khan) को 30 हजार रुपए मिले थे।

यह फिल्म सुपर डुपर हिट हुई थी। उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। उनकी सादगी पर हर कोई मर मिटा था।

भाग्यश्री ने जब बॉलीवुड में कदम रखा तो ‘नो किस’पॉलिसी के साथ उतरी थी। वो फिल्म के दौरान किस नहीं करने की शर्त रखी थी। अदाकारा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उस समय एक बहुत ही मशहूर फोटोग्राफर हुआ करते थे जो अब इस दुनिया में मौजूद नहीं हैं। वो मेरी और सलमान की कुछ हॉट तस्वीरें खींचना चाहते थे।

अदाकारा ने आगे बताया कि फोटोग्राफर सलमान को एक कोने में ले जाकर कहा कि मैं जब कैमरा सेटअप करूंगा तो तुम उसे पकड़ कर किस कर लेना। उन्हें अंदाजा नहीं था कि मैं ये सुन रही हूं। ये सुनकर मुझे शॉक लगा। लेकिन जैसे ही सलमान ने कहा कि अगर आप कोई ऐसा पोज लेना चाहते हैं तो इसके लिए भाग्यश्री का परमिशन लेना होगा। सलमान की रिप्लाइ सुनकर मेरी जान में जान आई और लगा कि मैं सुरक्षित माहौल में काम कर रही हूं।

भाग्यश्री ने फिल्मों से ज्यादा प्यार को तव्वजो दिया। पहली फिल्म के बाद ही 1990 में भाग्यश्री ने बिजनेसमैन हिमालय दासानी से शादी कर ली। इसके बाद उन्हें कुछ मूवी मिली। लेकिन वो फ्लॉप रही।

भाग्यश्री ने अपने पति हिमालय दस्सानी के साथ करीब तीन फिल्मों ‘कैद में है बुलबुल’, ‘त्यागी’ और ‘पायल’ में काम किया लेकिन यह तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस कमाल नहीं दिखाई पाई।

भाग्यश्री के दो बच्चे हैं, अभिमन्यु और अवंतिका। लंबे वक्त पर्दे से बाहर रहने के बाद साल 2001 में वो भी से स्क्रीन पर आईं। वो अलग-अलग भाषाओं में कई मूवी की। वो छोटे पर्दे पर भी एंट्री लीं।दूदर्शन पर हिट रहे कॉमेडी शो ‘दीदी का दुल्हा’ में भाग्यश्री अहम भूमिका में नजर आईं।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Culprit Tahalka – Latest news, Hindi Khabar Live, Uttar Pradesh Breaking News Hindi, Crime News, National News, Filmy News
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
