ajab gajabराज्य

जब किस्मत का साथ हो तो कुछ भी हो सकता है, भरोसा ना हो तो देख लीजिए ये Viral Video

odd news in hindi

सड़क पर चलते हुए ड्राइवर और बाइकसवार को कई चीजों ध्यान रखना पड़ता है, वरना पलक झपकते ही एक भयानक हादसा भी हो सकता है. सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents) के चलते न जाने कितने ही परिवार हर साल उजड़ जाते हैं. ड्राइवरों की गलती के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. हर जगह एक्सीडेंट इतने ज्यादा हो रहे हैं कि इनसे निजात पाना मुश्किल हो रहा है. जहां कई बार एक्सीडेंट के कारण लोगों के घर उजड़ जाते हैं तो वहीं कई लोगों की किस्मत इतनी अच्छी होती है कि वो मौत को भी मात दे देते हैं. इन दिनों एक ऐसे ही शख्स का वीडियो सामने आया है.

कुछ लोग बाइक चलाते वक्त रफ्तार इतनी तेज रखते हैं कि एक्सीडेंट होने का खतरा कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में न सिर्फ वह अपनी जान को खतरे में डालते हैं, बल्कि सड़क पर ड्राइव कर रहे अन्य लोगों को भी खतरा बना होता है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक शख्स तेजी से बाइक चलाता हुआ आता है और सामने खड़ी गाड़ी को टक्कर मार देता है, लेकिन शख्स उछलकर सीधा कार की छत पर पहुंच जाता है.

यहां देखिए वीडियो

जब अख़बार के अंदर राशिफ़ल मे लिखा हो कि आप बहुत जल्द टू व्हीलर से फ़ॉर व्हीलर पर आ जाओगे pic.twitter.com/xHlI8OviTL

— Nitin (@NitinArchitect) July 3, 2022

इस वीडियो को ट्विटर @NitinArchitect नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘ जब अख़बार के अंदर राशिफ़ल मे लिखा हो कि आप बहुत जल्द टू व्हीलर से फ़ॉर व्हीलर पर आ जाओगे.’ खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 3 लाख 80 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही लोग वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.

. आपका ह्यूमर उच्च कोटि का है भाई. मान गए. लेकिन अखबार के राशिफल को बदनाम मत करो यार. पाप लग जाएगा.

— Arvind Chotia (@arvindchotia) July 4, 2022

Perfect elastic collision 😂

— Mukesh⚕ (@ItsDrMukesh) July 3, 2022

pic.twitter.com/OMXL5rrjTY

— Ankita Devrani (@AnkitaDevrani) July 4, 2022

When you got 2&4 wheeler license from RTO.

— Sachin Sagar 🇮🇳 (@sachin_31sagar) July 4, 2022

इतनी जल्दी 🏍 से 🚘 पर आ जाएगा ये नहीं लिखा होगा ।🤔

— Dineesh Sharrma (@sdineshaa) July 4, 2022

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘ इतनी जल्दी बाइक से कार पर आ जाएगा ये नहीं लिखा होगा.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ जब आपकी किस्मत आपके साथ हो तो मौत आपको छू तक नहीं सकती.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button