तान्हाजी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) पर जमकर बवाल मचा हुआ है। रविवार को टीजर रिलीज करने के बाद से ही इसकी सोशल मीडिया पर धज्जियां उड़ाई जा रही है। फिल्म का टीजर देखने के बाद लोगों ने इस फिल्म अभी से फ्लॉप कहना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसे 4 महीने पहले से बायकॉट करना शुरू कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने ऑफिशियली ये घोषणा की थी कि ये फिल्म महर्षि वाल्मिकी की रामायण पर आधारित है, लेकिन टीजर में जिस ढंग से तमाम कैरेक्टर्स को दिखाने की कोशिश की गई, उसका जिक्र किसी भी हिंदू शास्त्र में नहीं किया गया है। फिल्म में प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) लीड रोल में है। आज आपको 1 मिनट 46 सेकंड के आदिपुरुष के टीजर की उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे है, जिनको शायद कम हो लोगों ने नोटिस किया होगा…
आदिपुरुष के टीजर को लेकर जो उत्साह फैन्स में था उसे देखने के बाद ठंडा हो गया। ज्यादातर का कहना है कि इसके VFX इतने ज्यादा खराब है कि आंखों को चुभ रहे है। VFX के नाम पर धोखा दिया गया। कुछ ने इसे एनिमेशन फिल्म तक कह दिया।
फिल्म में प्रभास के लुक पर भी कई सवाल खड़े हो रहे है और सोशल मीडिया पर बवाल मच रहा है। इसमें जो सबसे बड़ी गलती रही वो ये कि प्रभास, भगवान श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं, जो बिल्कुल उनपर सूट नहीं कर रहा है। वही, फैन्स ने एक गलती ये भी पकड़ी कि उनके पैरों में खड़ाऊं की जगह सैंडिल नजर आ रहे है जबकि इससे पहले ऐसी कोई रामायण नहीं बनी जिनमें श्रीराम के किरदार को ऐसा दिखाया गया।
फिल्म में सीता का रोल कृति सेनन प्ले कर रही लेकिन उनके लुक पर भी लोग सवाल उठा रहे है। टीजर में कृति के लुक में कई सारी गलतियां नजर आ रही है। मसलन उनके लुक को थोड़ा मॉर्डन टच देने की कोशिश की गई। उनके आउटफिट को रिवीलिंग भी कहा जा रहा है।
सबसे ज्यादा गलतियों लोगों ने रावण बने सैफ अली खान के लुक में निकाली। लोगों का कहना है कि सैफ रावण कम और मुगल बादशाह ज्यादा लग रहे है। उन्हें लेदर के कपड़े पहना दिए, जो रावण के किरदार से मैच नहीं खाते है। टीजर में रावण को मॉडर्न, स्टाइलिश और स्पाइक हेयरकट में दिखाया गया। ऐसा रावण अभी तक किसी भी रामायण में नहीं दिखाया गया।
रावण के लुक में सबसे बड़ी गलती ये भी दिखी कि न तो उनके माथे पर चंदन का तिलक था और न ही रौबदार मूंछें। आवाज में भी गरजना सुनाई नहीं दिया। वहीं, रावण की बढ़ी दाढ़ी दिखाकर मेकर्स ने अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मार ली। वहीं, रावण को महापंडित कहा जाता है, लेकिन इस फिल्म में रावण पंडित कम मुगल शासक ज्यादा दिख रहा है।
रावण के लुक में एक गलती यह भी कि उनके माथे से त्रिपुंड गायब है। त्रिपुंड मतलब माथे पर भस्म या फिर चंदन से बनी तीन रेखाएं। लेकिन आदिपुरुष के रावण का माथा तो खाली नजर आया।
फिल्म में एक सबसे बड़ी गलती यह है कि इसमें पुष्पक विमान की जगह रावण बने सैफ अली खान को ड्रैगन की सवारी करते दिखाया गया। रावण महान और धार्मिक रहे है न कि राक्षस।
हनुमान के लुक को लेकर कई गलतियां सामने आई है। उनका लुक जैसे दिखाया है वैसा पहले कभी नहीं देखा गया। इसमें हनुमान जी के अंग वस्त्र अजीबोगरीब तरीके से दिखाए गए हैं।
टीजर में जो युद्ध के सीन्स दिखाए गए है, उनमें भी ढेर सारी गलतियां है। इसमें राम, राक्षसों की सेना से लड़ते नजर आ रहे है। इस तरह का चित्रण किसी भी हिंदू लोककथा में नहीं किया गया है।
वहीं, इस गलती को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि टीजर में वानरों का लुक असली कम और एनिमेटेड ज्यादा है। वहीं, वानरों की सेना को अजीबोगरीब तरीक से उछते-कूदते दिखाया गया है।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।