कासगंज पुलिस ने गोली मारकर जानलेवा हमला करने वाले शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
*• अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त किया 01 अवैध देशी तमंचा 12 बोर व 01 जिन्दा कासतूस 12 बोर बरामद ।
*• अभियुक्त तौहीद को थाना कासगंज पुलिस द्वारा नदरई से आगे हजारा नहर के पुल से किया गिरफ्तार ।*
*• अभियुक्त तौहीद पर हत्या समेत कुल 20 मुकदमें है दर्ज ।
घटनाक्रम –* कृपया अवगत कराना है कि दिनांक 08.11.2022 को थाना कासगंज क्षेत्रान्तर्गत मौ0 नवाब पीरछल्ला कासगंज में दो लोगों अजीम पुत्र भूरा नि0 मौ0 नवाब पीरछल्ला थाना व जनपद कासगंज व तौहीद पुत्र मुसीर निवासी उपरोक्त के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा व फायरिंग हो गयी थी । जिसमें अजीम पुत्र भूरा निवासी उपरोक्त गोली लगने से घायल हो गया था । जिस सम्बन्ध में वादी श्री आसिफ पुत्र भूरा नि0 मीट मार्केट मौ0 नवाब पीरछल्ला थाना व जनपद कासगंज की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 741/22 धारा 147/48/149/307/504 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
कार्यवाही – पुलिस अधीक्षक कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस की दो टीमें गठित की गयी । गठित टीमों द्वारा किये गये सार्थक प्रयासों के क्रम में आज दिनांक 12.11.2022 को मुखबिर खास की सूचना पर नदरई से आगे हजारा नहर के पुल के पास से समय करीब 10.15 बजे शातिर अभियुक्त तौहीद पुत्र मुसीर नि0 मौ0 मीट मार्केट पीरछल्ला थाना कोतवाली कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 747/22 धारा 3/25(1ख)/5/27 आयुद्ध अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ – अभियुक्त तौहीद से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि साहब यह वहीं तमंचा है जिससे मैंने दिनांक 08.11.2022 को मौ0 मीट मार्केट पीरछल्ला में अजीम को गोली मारी थी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
• तौहीद पुत्र मुशीर निवासी मौ0म ट मार्केट पीर छल्ला थाना व जनपद कासगंज ।
*बरामदगी का विवरण*
• 01 अवैध देशी तमंचा 12 बोर
• 01 कारतूस जिन्दा 12 बोर
*अभियुक्त तौहीद उर्फ कालिया पुत्र मुशीर का आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 575/2000 धारा 147/148/149/302 भादवि0 थाना व जनपद कासगंज ।
2. मु0अ0सं0 13/04 धारा 457/380 भादवि0 थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस ।
3. मु0अ0सं0 314/04 धारा 457/380 भादवि0 थाना व जनपद कासगंज ।
4. मु0अ0सं0 211/14 धारा 147/148/504/506/406 भादवि0 थाना व जनपद कासगंज ।
5. मु0अ0सं0 129/04 धारा 380/511 भादवि0 थाना सोरों जनपद कासगंज ।
6. मु0अ0सं0 131/04 धारा 147/148/149/307 भादवि0 थाना सोरों जनपद कासगंज ।
7. मु0अ0सं0 132/04 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना सोरों जनपद कासगंज ।
8. मु0अ0सं0 352/06 धारा 3जी गुण्डा एक्ट थाना व जनपद कासगंज ।
9. मु0अ0सं0 314/04 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना मारहरा जनपद एटा ।
10. मु0अ0सं0 66/06 धारा 147/148/149/504/506/307 भादवि0 थाना व जनपद कासगंज ।
11. मु0अ0सं0 352/06 धारा 3जी थाना व जनपद कासगंज ।
12. मु0अ0सं0 474/07 धारा 398/324 भादवि0 थाना व जनपद कासगंज ।
13. मु0अ0सं0 475/07 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना व जनपद कासगंज ।
14. मु0अ0सं0 476/07 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना व जनपद कासगंज ।
15. मु0अ0सं0 314/16 धारा 457/380 भादवि थाना नवाबगंज जनपद फर्रूखाबाद ।
16. मु0अ0सं0 713/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना व जनपद कासगंज ।
17. मु0अ0सं0 94/08 धारा 302 भादवि थाना व जनपद कासगंज ।
18. मु0अ0सं0 28/20 धारा 21/22 NDPS थाना व जनपद कासगंज ।
19. मु0अ0सं0 903/21 धारा 21/22 NDPS थाना व जनपद कासगंज
20. मु0अ0सं0 741/22 धारा 147/48/149/307/504 भादवि0 थाना व जनपद कासगंज ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
• SHO सिद्धार्थ तोमर थाना प्रभारी कासगंज ।
• व0उ0नि0 प्रेमपाल सिंह थाना व जनपद कासगंज ।
• है0का0 257 श्योराज सिंह थाना व जनपद कासगंज ।
• का0 151 मुकेश कुमार था व जनपद कासगंज ।
• का0 883 शैलेन्द्र कुमार थाना व जनपद कासगंज ।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।