
माली के गाओ क्षेत्र में एक शिविर पर हुए हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि संदेह है कि इस्लामी चरमपंथियों ने हमले को अंजाम दिया. गाओ के पूर्व मेयर साडोउ डियालो ने कहा कि हमलावरों ने शिविर के अंदर रखे भोजन को नष्ट कर दिया और सभी पशु चुराकर ले गए. संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान के जरिए सोमवार को हुए इस हमले की पुष्टि की. हालांकि गाओ क्षेत्र के अधिकारियों ने अभी तक मरने वाले लोगों के बारे में जानकारी नहीं दी है.
अधिकारियों और मानवतावादी कार्यकर्ताओं के मुताबिक, यह हमला नॉर्दन माली में हुआ. अज्ञात हथियारबंद लोगों ने विस्थापित लोगों के एक शिविर में हमला कर दिया. इस हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं अलग अलग सूत्रों ने कहा कि सोमवार देर रात मोटरसाइकिल पर सवार लोगों ने शिविर पर हमला किया. हालांकि, अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
हमले में इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकियों का हाथ
विस्थापित लोगों के लिए कदजी शिविर गाओ से कुछ किलोमीटर की दूरी पर है. हाल के महीनों में यहां के लोगों को काफी अशांति का सामना करना पड़ा है. मार्च के बाद से इस क्षेत्र में दाएश आतंकवादी समूह द्वारा एक बड़ा हमला देखा गया है. इस हमले में इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकियों का हाथ माना जा रहा है. ये आतंकी गाओ और मेनका क्षेत्र में लोगों को निशाना बनाते हैं.
फ्रांस ने माली में नौ साल तक इस्लामी चरमपंथ से लड़ाई लड़ी थी. इस साल की शुरुआत में उसने माली से अपनी सेनाओं को बुला लिया. फ्रांसीसी सेना के माली से चले जाने के बाद यहां चरमपंथ हिंसा काफी बढ़ी है. वहीं ब्रिटेन ने हाल ही में घोषणा की कि वह माली से अपने 300 शांति सैनिकों को वापस ले लेगा.
भारत माली में यूटिलिटी हेलीकॉप्टर इकाई को करेगा तैनात
माली में संयुक्त राष्ट्र के मिशन में भारत की एक यूटिलिटी हेलीकॉप्टर इकाई को तैनात किया जाएगा जो शांतिरक्षण बलों को आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी. हाल में कई देशों ने मिशन से अपने सैनिकों को वापस बुलाने की घोषणा की है. इस बीच भारत का यह रुख सामने आया है.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।