उत्तर प्रदेशझांसी

घायल जिला प्रतिनिधि से मिलने पहुंचे एमएलसी, दिया हर संभव मदद का भरोसा

घायल जिला प्रतिनिधि से मिलने पहुंचे एमएलसी, दिया हर संभव मदद का भरोसा

झांसी। तीर्थराज प्रयागराज से एमएलसी के जनपद झांसी से जिला प्रतिनिधि के पी सिंह का विगत दिनों घर में फिसलने के कारण पैर टूट गया था जिसका ऑपरेशन के माध्यम से इलाज कराया गया था जो अब काफी हद तक ठीक है। जिनका हाल चाल जानने के लिए विधायक जी स्वयं प्रयागराज से चलकर आज झांसी पहुंचे और हाल चाल जानकर अपने प्रतिनिधि की हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

प्रयागराज से एमएलसी सुरेंद्र चौधरी जी ने प्रदेश के समस्त जिलों में अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए हुए है जिनका वह स्वयं बहुत ख्याल रखते है और सभी प्रतिनिधियों के माध्यम से जनता से जुड़े हर मुद्दे पर मदद भी करते रहते है। जब उन्हें झांसी जनपद के प्रतिनिधि के पी सिंह के एक्सीडेंट से पैर टूटने की बात पता चली तो वह स्वयं बिना देरी किए हुए प्रयागराज से चलकर झांसी स्थित अपने प्रतिनिधि के निवास पर उनका हाल चाल लेने के लिए पहुंच गए, साथ ही इलाज करने वाले डॉक्टर से भी बातचीत कर उचित इलाज करने के लिए कहा और अपने प्रतिनिधि को भी आर्थिक मदद करते हुए है हर संभव का आश्वासन दिया। एमएलसी सुरेंद्र चौधरी के आगमन की खबर सुनते ही उनके चाहने वालो का प्रतिनिधि के आवास पर पहुंचना शुरू हो गया जहां पर अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वाले कार्यकर्ताओं में द्वारका श्रीवास गुलारा, सचिन अहिरवार मऊरानीपुर, पंकज भारती , जे पी सुमन, डॉक्टर शिवम श्रीवास , मनीष रजक, अन्नू श्रीवास, आर के चौधरी, नीलेश चौधरी, आशीष श्रीवास जेपी अहिरवार वीर श्रीवास अभय शुक्ला आदि मौजूद रहे। यहां से वह अपने ललितपुर प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार के घर ललितपुर भी गए जहां पर जितेंद्र कुमार के पिता जी को हार्ट अटैक आने की खबर से उनका कुशलक्षेप जानने के उपरांत वह अपने ग्रह जनपद प्रयागराज पहुचेगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button