
पीएनबी घोटाले (PNB Scam) में भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की प्रॉपर्टी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने जब्त कर ली है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने कहा कि नासिक में 9 एकड़ कृषि जमीन को डिपार्टमेंट ने अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं मंगलवार को एक विशेष अदालत ने पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के सहयोगी सुभाष शंकर परब को 26 अप्रैल तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया. सीबीआई के अधिकारियों के अनुसार इससे पहले परब को मिस्र के काहिरा से भारत लाया गया. वो नीरव मोदी से जुड़ी एक फर्म फायरस्टार डायमंड में उप महाप्रबंधक था.
परब को एक वांटेड आरोपी के रूप में दिखाया गया है, क्योंकि वो कथित धोखाधड़ी के सामने आने से ठीक पहले देश छोड़कर चला गया था. मंगलवार सुबह भारत पहुंचने के बाद, परब को विशेष सीबीआई न्यायाधीश वीसी बर्दे के सामने पेश किया गया. केंद्रीय जांच एजेंसी का प्रतिनिधित्व कर रहे विशेष अभियोजक ए लिमोसिन ने 14 दिनों के लिए उसकी हिरासत देने का अनुरोध किया था. सीबीआई ने अदालत को बताया कि परब अप्रैल 2015 से फायरस्टार में उप महाप्रबंधक था और तीन आरोपी कंपनियों, डायमंड्स आर यूएस, स्टेलर डायमंड और सोलर एक्सपोर्ट्स की बैंकिंग से संबंधित गतिविधियों को देखता था.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 9 एकड़ कृषि जमीन को कब्जे में लिया
PNB scam | Fugitive diamantaire Mehul Choksi’s properties have been confiscated by the Income Tax department. 9 acres of agricultural land in Nashik are being taken over by Income Tax, an official said
(File pic) pic.twitter.com/JHLo193LDf
— ANI (@ANI) April 15, 2022
4 जनवरी 2018 को भारत से फरार है मेहुल चोकसी
वहीं पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में वांटेड मेहुल चोकसी कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए चार जनवरी 2018 को भारत से फरार हो गया. फरार होने के बाद उसने कैरेबियाई द्वीपीय देश एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ली. पिछले साल वो एंटीगुआ और बारबुडा से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. बाद में उसे पड़ोसी देश डोमिनिका में गैरकानूनी रूप से दाखिल होने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया.
चोकसी के वकीलों ने आरोप लगाया था कि 23 मई को एंटीगुआ के जोली हार्बर से उसका कुछ पुलिसकर्मियों ने अपहरण कर लिया था. ये पुलिसकर्मी एंटीगुआ और भारत के नागरिक लग रहे थे, जो एक नौका में उसे डोमिनिका ले गए. मेहुल चोकसी के खिलाफ जहां भारत में धोखाधड़ी का मामला चल रहा है, तो वहीं डोमिनिका की अदालत में कानूनी कार्यवाही चल रही है.
(इनपुट- भाषा के साथ)
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
