अलीगढ़आगराउत्तर प्रदेशएटाकानपुरकासगंजगाजियाबादगोरखपुरनोएडाप्रयागराजफिरोजाबादबरेलीबुलंदशहरमथुरालखनऊहाथरस

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना अमापुर पर हुआ थाना दिवस का आयोजन।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा थाना अमापुर पर हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन।

खबर जनपद कासगंज की है जहां आज दिनाँक 11.11.2023 को जनपद के प्रत्येक थाने में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, इस दौरान जिलाधिकारी कासगंज श्रीमती सुधा वर्मा व पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित द्वारा थाना अमापुर पर उपस्थित रहकर लोगों की जनसमस्याएं सुनकर उनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही राजस्व संबंधी प्रकरणों में राजस्व विभाग के साथ समन्वय बनाकर जल्द से जल्द निस्तारण कराने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा ये भी स्पष्ट किया गया कि थाना व तहसील दिवस पर आने वाले प्रकरणों को कतई लंबित न रखा जाए, लोगों की शिकायतों पर संवेदनशीलता दिखाते हुए उसे तुरंत निस्तारित किया जाए तथा थाना दिवस में आए आवेदन पत्रों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर तय समय से किया जाए। साथ ही, निस्तारित की गई समस्या की जानकारी शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराई जाए। जरूरत पड़ने पर शिकायतकर्ता की मौके पर जाकर समस्या निपटाई जाए।

थाना समाधान दिवस के अवसर थाना प्रभारी अमापुर व राजस्व विभाग की टीम आदि अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

रामेश्वर सिंह
मंडल ब्यूरो चीफ
अलीगढ़
कलप्रिट तहलका समाचार

Rameshwar Singh

मंडल ब्यूरो चीफ,अलीगढ़
Back to top button