Festivalsअलीगढ़आगराउत्तर प्रदेशएटाकानपुरकासगंजगाजियाबादगोरखपुरनोएडाप्रयागराजफिरोजाबादबरेलीबुलंदशहरमथुरामुरादाबादलखनऊवाराणसीहाथरस

अमापुर थाना पुलिस ने किया पैदल मार्च लोगों को दिया सुरक्षा का भरोसा।

अमांपुर में पुलिस ने किया भ्रमण, दिया लोगों को सुरक्षा का संदेश।

त्यौहारों को लेकर पुलिस सतर्क, किया पैदल मार्च।

खबर जनपद कासगंज के थाना अमापुर क्षेत्र की है। जहां आज अमापुर पुलिस द्वारा दिपावली पर्व को सकुशल कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है। बाजारों में सतर्कता बरती जा रही है। जिससे लोग सकुशल त्योहारों को मना सकें। शनिवार की शाम को पर्व को लेकर कस्बा में पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यतीन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में कस्बा ईचार्ज विकाश शर्मा ने अपनी टीम के साथ कस्बा में पैदल भ्रमण किया। कस्बे के बाजारों एवं चौराहों पर भ्रमण करते हुए उन्होंने लोगों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया। लोगों से त्योहार सौहार्द व भाईचारे से मनाने की अपील की। पुलिस ने आम नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध लोगों व बाइक सवारों की तलाशी भी ली। वहीं पुलिस चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्म को उतरवाया। वहीं वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने को जागरूक किया। पैदल मार्च अमांपुर कोतवाली से प्रारंभ होकर सहावर रोड, ददवारा, बारहद्रारी, सराफा बाजार, गुड़मण्डी, एटा रोड, तिराहा आदि बाजारों में होते हुए कोतवाली परिसर पर जाकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक यतीन्द्र प्रताप सिंह, कस्बा ईचार्ज विकास शर्मा, उपनिरीक्षक शांतिस्वरूप, एसआई ब्रहापाल सिंह, एसआई ग्याप्रसाद, एसआई चन्द्रपाल सिंह, कस्टेबल अवधेश कुमार, शंशाक दुबे, कस्टेबल हरीश कुमार, शैलेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, अनुरूद्र कुमार, संजीव कुमार, रश्मि तोमर, नेहा, मीनू सहित आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।

रामेश्वर सिंह
मंडल ब्यूरो चीफ
अलीगढ़
कलप्रिट तहलका समाचार

Rameshwar Singh

मंडल ब्यूरो चीफ,अलीगढ़

Related Articles

Back to top button