
बरैली। उत्तर प्रदेश के बरेली में 7 दिसंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं. उनके आने से पहले रविवार को नगर निगम की प्रवर्तन दल टीम ने कोतवाली चौराहा से कुतुब खाना चौराहा तक अतिक्रमण अभियान चलाया. टीम ने दुकानों के आगे से अतिक्रमण को हटाया. इसका दुकानदारों ने विरोध किया, लेकिन निगम टीम के सामने दुकानदार टिक नहीं पाए. टीम ने कार्रवाई की चेतवानी दी. इसके बाद दुकानदार शांत हो गए.
शहर के कुतुबखाना पर जाम से निजात के लिए ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है. इसके साथ ही रोड के दोनों ओर फड़ दुकानदारों ने कपड़े की दुकान लगा ली हैं. जिसके चलते राहगीरों का निकलना काफी मुश्किल हो गया है. इन्हीं शिकायतों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया था. इसके बाद नगर निगम को अतिक्रमण अभियान चलाने के निर्देश दिए.
सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश के बाद नगर निगम की प्रवर्तन दल टीम ने रविवार को कोतवाली चौराहा से अतिक्रमण अभियान की शुरुआत की. दुकादनारों ने टीम का विरोध किया. अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयपाल पटेल ने दुकानदारों को शांत कराया. इसके बाद अभियान आगे बढ़ा. कुमार टाकीज चौराहा के पास भी कुछ दुकानदारों ने टीम के विरोध में नारेबाजी की.
टीम के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने डांट फटकार कर शांत किया. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर भी अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है. शहर के डेलापीर, बरेली कॉलेज, ईंट पजाया चौराहा, पीलीभीत बाईपास आदि से अतिक्रमण अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा. यह अभियान सोमवार से शुरू हो सकता है.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।