थाना कासगंज पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।
खबर जनपद कासगंज की है जहां कासगंज थाना पुलिस द्वारा आज पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों में वारण्टी व वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, क्षेत्राधिकारी कासगंज अजीत चौहान के नेतृत्व में आज दिनांक 21.11.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर थाना कासगंज पुलिस द्वारा धारा 379/411 भादवि थाना व जनपद कासगंज में वांछित 02 अभियुक्तगण को रेलवे अंडर पास, नदरई से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अवैध तमंचा 12/315 बोर व 04 अवैध जिंदा कारतूस 12/315 बोर एवं 2100/- रुपये बरामद किये गये, बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
अनिल कुमार पुत्र चरन सिंह निवासी नमैनी थाना व जनपद कासगंज।
अवनीश पुत्र रामखिलाडी शर्मा निवासी नगला जगरूप थाना कोतवाली देहात जनपद एटा ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 813/2023 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना व जनपद कासगंज।
मु0अ0सं0 814/2023 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना व जनपद कासगंज।
मु0अ0सं0 793/2023 धारा 379/411 भादवि थाना व जनपद कासगंज।
बरामदगी विवरण
02 अवैध तमंचा 12/315 बोर ।
04 अवैध जिंदा कारतूस 12/315 बोर ।
कुल 2100/- रुपये ।
पुलिस टीम
प्र0नि0 श्री सुधीर कुमार सिंह थाना व जनपद कासगंज मय टीम।
रामेश्वर सिंह
मंडल ब्यूरो चीफ
अलीगढ़।