अंतराष्ट्रीयअलीगढ़आगराउत्तर प्रदेशएटाकानपुरकासगंजगाजियाबादगोरखपुरप्रयागराजफिरोजाबादबरेलीमथुरामुरादाबादलखनऊलखीमपुरवाराणसीसीतापुरहाथरस

डीआईजी नेनिर्वाचन की शपथ डिकर होमगार्ड को किया राजस्थान चुनाव में रवाना।

डीआईजी ने निर्वाचन की शपथ दिलाकर होमगार्डस को राजस्थान के लिए किया रवाना।

खबर जनपद अलीगढ़ से है जहां आज 21 नवम्बर 2023 पुलिस उप महानिरीक्षक शलभ माथुर द्वारा मंगलवार को सर्किट हाउस से 160 होमगार्ड के जवानों के दल को हरी झंडी दिखाकर राजस्थान के लिए रवाना किया। डीआईजी ने इस अवसर पर कहा कि उन्हें जवानों से पूर्ण आशा और विश्वास है कि वह राजस्थान चुनाव की ड््यूटी पूरी मुस्तैदी के साथ सम्पादित कर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन में अहम भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर डीआईजी द्वारा जवानों को निर्वाचन की शपथ भी दिलाई गयी।

डिविजनल कमाण्डेन्ट होमगार्डस संदीप कुमार सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान विधान सभा निर्वाचन के लिए अलीगढ़ से 160 और हाथरस से 120 जवान जनपद दौसा जा रहे हैं। एटा से 52 जवान दौसा व 55 जवान सीकर एवं कासगंज से 320 जवान जयपुर जा रहे हैं, सभी जवानों की ड््यूटी 21 से 26 नवम्बर तक रहेगी और इन्हें ड््यूूटी भत्ता के रूप में 9,036 रुपये प्रति जवान की दर से भुगतान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी हमारे होमगार्ड्स जवानों द्वारा दिल्ली, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे बड़े राज्यों की मांग पर, विभिन्न चुनाव कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराते हुए सदा उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

रामेश्वर सिंह
मंडल ब्यूरो चीफ
अलीगढ़

Rameshwar Singh

मंडल ब्यूरो चीफ,अलीगढ़

Related Articles

Back to top button