नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका सीरीज में शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट से कप्तानी छोड़ दी है। इस फैसले पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने उन्हें बधाई दी है। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट किया कि विराट कोहली को कप्तान के रूप में सफल कार्यकाल के लिए बधाई। आपने हमेशा टीम के लिए 100% दिया और आप हमेशा देंगे। आप सभी को भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
Congratulations on a successful stint as a captain, @imVkohli.
You always gave 100% for the team and you always will. Wishing you all the very best for the future. pic.twitter.com/CqOWtx2mQ7
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 15, 2022
वहीं, वीरेन्द्र सहवाग ने भी विराट कोहली को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में शानदार करियर के लिए विराट कोहली को बहुत-बहुत बधाई। आंकड़े झूठ नहीं बोलते। विराट न केवल सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान थे बल्कि दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक थे। हमें आप पर बहुत गर्व है। मैं आगे आपको बल्ले से दबदबा कायम करते देखने के लिए उत्सुक हूं।
Many Congratulations #ViratKohli on an outstanding career as India’s Test Captain. Stats don’t lie & he was not only the most successful Indian Test Captain but one of the most successful in the world. Can be very proud @imVkohli & looking forward to watch u dominate with the bat
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 15, 2022
बता दें कि विराट कोहली ने शनिवार शाम स्टेटमेंट जारी कर टेस्ट मैच की कप्तानी छोड़ने की सूचना दी। विराट ने कहा कि मैं हमेशा हर चीज में 120% योगदान देना चाहता हूं, अगर मैं ऐसा नहीं कर पाता हूं तो यह गलत होगा। मैं इस बात को लेकर एकदम स्पष्ट हूं और मैं अपनी टीम के साथ बेइमानी नहीं कर सकता हूं।
कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले ही इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। वहीं, साउथ अफ्रीका दौरे से पहले उनको वनडे की कप्तानी के पद से भी हटा दिया गया था। चयनकर्ताओं ने कहा था कि सफेद गेंद क्रिकेट के दो कप्तान नहीं हो सकते।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Culprit Tahalka – Latest news, Hindi Khabar Live, Uttar Pradesh Breaking News Hindi, Crime News, National News, Filmy News
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।