अंतराष्ट्रीयमहिलाराज्यराष्ट्रीय

माँ के शराब पीने से बिगड़ा बच्चे का चेहरा मजाक नहीं

मुबारक हो, लड़का हुआ है. बधाई हो, घर में लक्ष्मी आई है. शादी के बाद घर में किलकारियां गूंजती है तो वो बेहद खुशनुमा पल होता है. बच्चे को देखते ही घर के बड़े-बुजुर्ग अंदाजा लगाने लगते हैं कि बच्चा किस पर गया है.
फिर चर्चा शुरू हो जाती है, नैन-नक्श पिता जैसे हैं. नाक तो मां पर गई है.

हालांकि बच्चे के नैन-नक्श उसके बड़े होने तक बदलते रहते हैं, लेकिन अगर किसी बच्चे की नाक अच्छी नहीं है, तो इसकी वजह उसकी मां हो सकती है! जी हां, बच्चे की नाक का नक्शा बिगड़ने के पीछे उसकी मां जिम्मेदार हो सकती है.

एक नई रिसर्च स्टडी के अनुसार, गर्भवती होने से पहले अगर महिला अक्सर ड्रिंक करती है यानी शराब पीती है तो बच्चे के चेहरे का आकार बदल सकता है. नीदरलैंड के रॉटरडैम में इरास्मस मेडिकल सेंटर के रिसर्चर्स ने स्टडी के बाद यह खुलासा किया है. रिसर्च जर्नल Human Reproduction में यह शोध अध्ययन प्रकाशित हुआ है.

बच्चों की 3D तस्वीरों का विश्लेषण

नई रिसर्च स्टडी के अनुसार, गर्भवती होने से पहले के महीनों में शराब का सेवन बच्चे के चेहरा बिगाड़ सकता है. इस स्टडी के लिए शोधकर्ताओं ने 9 और 13 साल की उम्र में बच्चों के चेहरों की 3D तस्वीरों का एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए एनालायसिस किया.

शोधकर्ताओं ने गर्भावस्था के प्रारंभिक, मध्य और लेट प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं से प्रश्नावली के माध्यम से कुछ सवाल पूछे. इनमें महिलाओं द्वारा एल्कोहल कंजप्शन यानी शराब के सेवन से जुड़े प्रश्न शामिल थे. शोधकर्ताओं की टीम ने गर्भावस्था से पहले के तीन महीनों में शराब का सेवन करने का संबंध बच्चों के चेहरे के आकार से पाया.
फिर चर्चा शुरू हो जाती है, नैन-नक्श पिता जैसे हैं. नाक तो मां पर गई है.

हालांकि बच्चे के नैन-नक्श उसके बड़े होने तक बदलते रहते हैं, लेकिन अगर किसी बच्चे की नाक अच्छी नहीं है, तो इसकी वजह उसकी मां हो सकती है! जी हां, बच्चे की नाक का नक्शा बिगड़ने के पीछे उसकी मां जिम्मेदार हो सकती है.

एक नई रिसर्च स्टडी के अनुसार, गर्भवती होने से पहले अगर महिला अक्सर ड्रिंक करती है यानी शराब पीती है तो बच्चे के चेहरे का आकार बदल सकता है. नीदरलैंड के रॉटरडैम में इरास्मस मेडिकल सेंटर के रिसर्चर्स ने स्टडी के बाद यह खुलासा किया है. रिसर्च जर्नल Human Reproduction में यह शोध अध्ययन प्रकाशित हुआ है.

बच्चों की 3D तस्वीरों का विश्लेषण

नई रिसर्च स्टडी के अनुसार, गर्भवती होने से पहले के महीनों में शराब का सेवन बच्चे के चेहरा बिगाड़ सकता है. इस स्टडी के लिए शोधकर्ताओं ने 9 और 13 साल की उम्र में बच्चों के चेहरों की 3D तस्वीरों का एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए एनालायसिस किया.

शोधकर्ताओं ने गर्भावस्था के प्रारंभिक, मध्य और लेट प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं से प्रश्नावली के माध्यम से कुछ सवाल पूछे. इनमें महिलाओं द्वारा एल्कोहल कंजप्शन यानी शराब के सेवन से जुड़े प्रश्न शामिल थे. शोधकर्ताओं की टीम ने गर्भावस्था से पहले के तीन महीनों में शराब का सेवन करने का संबंध बच्चों के चेहरे के आकार से पाया.
शराब के सेवन से नाक का संबंध

नई रिसर्च स्टडी से पता चलता है कि जिन बच्चों की माताओं ने गर्भवती होने से पहले प्रति सप्ताह एक छोटे गिलास शराब का सेवन किया था, उन बच्चों में नुकीली नाक, छोटी नाक या मुड़ी हुई ठुड्डी होने की संभावना अधिक थी. महिलाओं ने शराब का जितना अधिक सेवन किया, ये बदलाव उतने ही ज्यादा थे. वहीं, जो महिलाएं गर्भवती होने पर कम मात्रा में शराब पीना जारी रखती हैं, उनके बच्चों में चेहरे में ऐसे बदलाव की संभावना बढ़ जाती है.

बच्चों के चेहरे में स्वास्थ्य के संकेत

रिसर्चर्स की स्टडी में आए परिणाम नौ वर्ष की आयु के बच्चों के लिए सही थे, जबकि बच्चों के 13 साल की उम्र में पहुंचने पर इनका कोई महत्वपूर्ण लिंक नहीं मिला. रिसर्चर्स ने सुझाव दिया कि अन्य पर्यावरणीय फैक्टर्स या ग्रोथ पैटर्न बच्चों के बड़े होने पर हुए बदलावों को कम कर सकते हैं. शोधकर्ताओं के मुताबिक, इस रिसर्च स्टडी के रिजल्ट महत्वपूर्ण हैं क्योंकि बच्चों के चेहरे का आकार उनके स्वास्थ्य और डेवलपमेंटल प्रॉब्लम्स का संकेत हो सकता है.

गर्भधारण से पहले शराब को ‘NO’ कहें

इस रिसर्च स्टडी का नेतृत्व करने वाले प्रोफेसर गेन्नेडी रोशचुपकिन ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान शराब के सेवन का कोई सुरक्षित स्तर तय नहीं है कि कितनी मात्रा तक शराब पीनी चाहिए. मां और गर्भ में पल रहे बच्चे, दोनों के बेहतर स्वास्थ्य और विकास के लिए गर्भधारण से पहले ही शराब का सेवन बंद करने की सलाह दी जाती है.

Back to top button