Life Styleमहिलाराज्यव्यापार

PIN कार्ड और OTP का झंझट खत्म, अब आप आधार कार्ड से निकाले ATM के तरह पैसे

नई दिल्ली । आपका आधार कार्ड (Aadhaar card) केवल पहचान पत्र नहीं है , बल्कि इसके कई फायदे हैं। इन्हीं में से एक फायदे के बारे में हम आपको आज बता रहे हैं। आपको शायद पता ना हो, लेकिन आपका आधार कार्ड आपके लिए एटीएम कार्ड (ATM card) की तरह काम कर सकता है।
जी हां आप अपने आधार कार्ड की मदद से पैसे भी निकाल, जमा, बैलैंस चेक जैसे काम कर सकते हैं, वो भी बैंक गए। BHIM यूजर्स आधरा नंबर की मदद से पैसों का लेनदेन भी कर सकते हैं। डिजिटल ट्रांजैक्शन (digital transactions) को बढ़ावा देने के लिए आधार की मदद से पैसों का ट्रांजैक्शन आसान बनाया गया है। बस कुछ स्टेप्स फॉलो कर आप अपने आधार को ATM बना सकते हैं। आइए हम आपको इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताते हैं।
आधार से कर सकते हैं पैसे ट्रांसफर
अगर आप अपने आधार की मदद से पैसे ट्रांसफर (transfer money) करना चाहते हैं तो आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करना है। दरअसल नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने आधार के साथ ये फीचर डेवलप किया है। जिसमें आपको आधार इनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) की सुविधा मिलती है। इस सिस्टम की मदद से आप अपना आधार नंबर डालकर डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। हालांकि इसमें आपको फिंगरप्रिंट से वेरिफिकेशन करना पड़ता है। ये पेमेंट फीचर काफी सुरक्षित है। इसमें आपके बैंक डिटेल की जरूरत नहीं पड़ती है।
आधार का बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करना होगा। बिना इसके आप इस फैसिलिटी का लाभ नहीं उठा सकेंगे। एक बार आपने अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कर लिया तो आप इस आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम का लाभ उठा ससते हैं। इस ट्रांजैक्शन प्रोसेस में न तो आपको ओटीपी की जरूरत होती है और न ही पिन डालने की जरूरत पड़ती है। आप चाहे तो एक आधार कार्ड को कई बैंक अकाउंट्स से जोड़ सकते हैं। AePS सिस्टम की मदद से आप आसानी से पैसे निकाल सकते हैं, जमा कर सकते हैं, किसी को फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। यानी आप बिना बैंक गए बैकिंग सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।
क्या-क्या है फायदे?
आधार कार्ड के साथ मिलने वाली AePS सुविधा की मदद से आप आसानी से पैसों का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। किसी को पैसे भेज सकते हैं। बैंक अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं। मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं। ईकेवाईसी बेस्ट फिंगर डिटेक्शन का लाभ उठा सकते हैं।
कैसे करता है काम?
इस सेवा का इस्तेमाल आप बैंकिंग कॉरस्पोडेंट या नजदीकी बैंक शाखा में जाकर लाभ उठा सकते हैं। आप चाहे तो बैंकिंग कॉरस्पोडेंट के पास जाकर या फिर उसे घर बुलाकर इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) ऑपरेटर्स के पास भी आपको आधार से लेनदेन की सुविधा मिलेगी। इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने एरिया के बैंकिंग कॉरस्पोडेंट या सीएससी सेंटर पर जाना होगा। इसके बाद ओपीएस मशीन में अपना आदार नंबर दर्ज करना होगा। आपको जिस भी बैंकिंग सर्विस की जरूरत है जैसे कैश निकालना, केवाईसी या बैलेंस चेक उस विक्लप तो चुनें। अगर कैश निकालना है तो अमाउंट और बैंक का नाम भरें। बायोमेट्रिक वैरिफिकेश के बाद आपका ट्रांजैक्शन पूरा हो जाएगा।

Back to top button
Notifications preferences