Janhvi Kapoor Workout Video: जाह्नवी कपूर के इंटेन्स वर्कआउट ने फैंस के छुड़ाए पसीने, लोगों ने कहा “Inspiration”
Janhvi Kapoor Workout Video: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। अक्सर वे सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट के फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। इस कड़ी में एक्ट्रेस ने एक बार फिर इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपना लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है।
पोस्ट किया वर्कआउट वीडियो (Janhvi Kapoor Workout Video)
जाह्नवी कपूर सिर्फ अपनी खूबसूरती ही नहीं बल्कि अपनी फिटनेस के चलते भी खबरों में रहती हैं। आए दिन पैप्स उन्हें जिम के बाहर स्पॉट करता है। जाह्नवी कपूर भी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ट्रेनिंग से लेकर अपनी फिटनेस की जर्नी शेयर करती रहती हैं। 21 मिलियन फॉलोअर्स के लिए अक्सर एक्ट्रेस को कुछ न कुछ पोस्ट करते हुए देखा गया है। इस कड़ी में एक बार फिर एक्ट्रेस ने इंस्टा पर लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है। अपने लेटेस्ट वीडियो में जाह्नवी कपूर इंटेन्स वर्कआउट करते हुए दिखाई दे रही हैं जिसे देख फैंस हैरान हैं।
इन्टेन्स वर्कआउट ने छुड़ाए पसीने
इंस्टाग्राम पर ‘एंटी-ग्रेविटी क्लब’ पेज ने उनका नवीनतम जिम वीडियो साझा किया। अभिनेत्री मांसपेशियों के प्रशिक्षण और शक्ति गतिशीलता के लिए कुछ कट्टर कार्यात्मक अभ्यास कर सकती है। स्क्वैट्स, स्ट्रेचिंग और केटलबेल वर्कआउट से लेकर कंधे और पीठ के व्यायाम तक, जान्हवी को गहन प्रशिक्षण के पूरे पैकेज में महारत हासिल करते देखा जा सकता है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो को दोबारा पोस्ट किया जिसका शीर्षक था ‘एक मिशन पर @janhvikapoor”
View this post on Instagram
फैंस बोले- ”मेरी प्रेरणा”
‘मिमी’ फेम अभिनेत्री ने बिना मेकअप और बंधे जूड़े के साथ अपना वर्कआउट किया है। वह ऑफ-व्हाइट पुश-अप ब्रा और जिम शॉर्ट्स में अपनी कर्वी बॉडी और टोन्ड लेग्स को फ्लॉन्ट कर रही हैं।प्रशंसकों को जिम में जान्हवी का सेशन बहुत पसंद आया और उन्होंने कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफें कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा ”तुम जाओ लड़की!!”, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ”मेरी प्रेरणा”।
Kindly share the post Janhvi Kapoor Workout Video: जाह्नवी कपूर के इंटेन्स वर्कआउट ने फैंस के छुड़ाए पसीने, लोगों ने कहा “Inspiration”on social media 🙂 कलप्रिट तहलका.