Life Styleराष्ट्रीयस्वास्थ्य

जंक फूड से बच्चों में गुर्दे की पथरी का खतरा बढ़ा

जंक फूड से बच्चों में गुर्दे की पथरी का खतरा बढ़ा

अध्ययन में बताया गया कि एंटीबायोटिक्स का प्रयोग और बढ़ता तापमान भी स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक

एंटीबायोटिक्स, अल्ट्राप्रोसेस्ड फूड और गर्म तापमान की वजह से किशोरों, बच्चों में गुर्दे की पथरी की समस्या आम होती जा रही है। अमेरिका के फिलाडेल्फिया में हुए एक शोध में यह पता चला है।

चिकित्सकों ने यह भी कहा कि तीस साल पहले गुर्दे की पथरी की समस्या को वयस्क लोगों की बीमारी माना जाता था। पर अब देखा जा रहा है कि कमोबेश हर उम्र के लोग इस समस्या से गंभीर रूप से पीड़ित हो रहे हैँ।

किशोरियों में ज्यादा देखी जा रही समस्या गुर्दे में बनने वाली पथरी खनिज और लवण का जमा हुआ रूप होती है, जो कई बार हमारे शरीर के मूत्र के रास्ते को बाधित करने लगती है। आंकड़े बताते हैं कि अब यह समस्या विशेषकर किशारियों में ज्यादा नजर आने लगी है। विशेषज्ञों का मानना है कि आजकल जंक फूड, एंटीबायोटिक का बढ़ता इस्तेमाल और तापमान में वृद्धि से शरीर में होने वाले निर्जलीकरण से यह समस्या होती है।
उच्च रक्तचाप, मोटापा से भी है संबंध गुर्दे की पथरी की समस्या एक चयापचय विकार है, जिसे नेफ्रोलीथियेसिस के नाम से भी जाना जाता है। इसमें कैल्शियम, औक्सेलेट और फॉस्फोरस जैसे खनिज मूत्र में जमा होते हैं और फिर पीले रंग का सख्त रूप ले लेते हैं।

कई बार तो ये रेत से बनी छोटी गोली या फिर गोल्फ बॉल के आकार के भी होते हैं।

कुछ मामलों में तो ये सख्त संरचना मूत्र के रास्ते निकल जाती है, परंतु कई बार मूत्र मार्ग में फंस जाती है, जिससे मरीज को तीव्र पीड़ा और रक्त स्राव की समस्या से जूझना पड़ता है।

बच्चों में नहीं थी आम समस्या
वर्ष 2016 में डॉ. तासियान के नेतृत्व में एक लाख 53 हजार वयस्कों और बच्चों को लेकर गुर्दे की पथरी की समस्या पर शोध किया गया। यह शोध क्लिनिकल जर्नल ऑफ अमेरिकन सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी में प्रकाशित हुआ है। इसमें बताया गया कि वर्ष 997 से 2012 के दौरान गुर्दे में पथरी की समस्या16 की दर से बढ़ी है। इसमें 15 से 19 वर्ष तक की उम्र के किशोरों की संख्या ज्यादा पाई गई।

*बच्चों का एनर्जी ड्रिंक ज्यादा पीना खतरनाक*

चिप्स, एनर्जी ड्रिंक और डिब्बाबंद भोजन से शरीर में अतिरिक्त खनिज लवण जाते हैं, जिनसे पथरी बढ़ सकती है। खासकर बच्चों का कम पानी पीना और फ्रक्टोज की अत्यधिक मात्रा वाले पेय पदार्थ पीना नुकसानदायक होता है।

Back to top button