अपराधउत्तर प्रदेशबदायूँ

युवती पहुँची SSP ऑफिस बोली साहब मुझे बचालो, दबंग दे रहे हैं मुकदमा वापिस लेने की धमकी

पीड़िता बोली कप्तान साहब हमें बचा लो मुल्जिमानो की गिरफ्तारी न होने के कारण मुकदमा वापस लेने की दे रहे धमकी।

सहसवान। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के लिए आज बृहस्पतिवार को शिकायती पत्र देकर कहा साहब मुल्जिमों की गिरफ्तारी न होने के कारण वह लोग हमारे परिवार को मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे हैं, वरना कहते हैं, हम तेरे परिवार वालों पर फर्जी मुकदमा लगवा कर तेरे परिवार की जिंदगी तबाह कर देंगे। और उच्च अधिकारियों को झूठी शिकायत कर ट्वीट भी करते हैं,बता दे शबनम पत्नी शाहरुख खान ग्राम कुर्बानपुर ने सहसवान कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर गांव के ही निवासी अरमान, व फुरकान, पुत्र अनवर, बबलू, पुत्र इसरार, अशिम, पुत्र हाशिम पर अश्लीलता एवं छेड़खानी का आरोप लगाया था जिसको लेकर कोतवाली पुलिस ने 296,74,115(2)352,351(3) गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया जिसको लेकर मुल्जिमान महिला से फैसले का दबाव बना रहे हैं, वहीं महिला का आरोप है, कि वह लोग कहते हैं। या तो फैसला कर लो या फिर हम तेरे परिवार को किसी झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा देंगे। महिला ने बताया दिनांक 26-8-2024 की रात्रि को खेत पर सो रहे मेरे पति को लाठी डंडों से जमकर पीटा जिसमें उनके पति के शरीर में गुम चोटें आई कुछ लोग वहां से गुजर रहे उन्होंने शोर शराबे की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे और उनको बचाया जिसकी सूचना मौके पर पहुंचे लोगों ने पीआरबी 112 को दी मौके पर पहुंची पीआरबी 112 ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई महिला के शिकायती पत्र के आधार पर जांच कर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया जिसको लेकर महिला का आरोप है, कि वह दबंग लोग अक्सर मेरे घर पर आकर मुझे व मेरे पति को धमकियां दे रहे हैं। कहते हैं मुकदमा वापस ले लो वरना तेरे परिवार वालों को हम किसी झुठे मुकदमे में फंस कर जेल भिजवा देंगे। जिसको लेकर पीड़िता ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर मुल्जिमों की गिरफ्तारी की मांग की है ‌।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button