राजस्थान के आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि झालावाड़ के मनोहर थाने में हुई ओलावर्ष्टि (Hailstorm) से प्रभावित अधिकतर किसानों को मुआवजा दे दिया गया है. शेष 49 हजार 924 किसानों (Farmers) को मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी है. मेघवाल ने प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि मनोहर थाना विधानसभा क्षेत्र में खरीफ वर्ष 2021 के लिए प्रभावित एक लाख 20 हजार 317 किसानों में से 73 हजार 562 किसानों को 30 करोड़ 46 लाख रुपए का मुआवजा दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि 33 प्रतिशत से कम फसल खराबे में बीमा क्लेम की राशि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) के तहत दी जाती है.
मेघवाल ने बताया कि शीघ्र ही योजना के तहत राज्य का हिस्सा जमा करवाकर मनोहर थाने में 4 हजार 299 शेष रहे प्रभावित किसानों को क्लेम दे दिया जाएगा. मनोहरथाना में खरीफ फसल 2020 में पूरा कृषि आदान-अनुदान भुगतान हो चुका है. तथा खरीफ फसल 2021 में फसल खराबे से प्रभावित किसानों के लिए 6 अगस्त 2021 को विशेष गिरदावरी करवाने के आदेश जारी कर दिए गए थे. उन्होंने बताया कि इस आदेश में झालावाड़ की सुमेर तथा अन्य दो तहसीलों शामिल है. उन्होंने बताया कि विशेष गिरदावरी के लिए समय सीमा 6 अगस्त 21 से 15 अक्टूबर 2021 के स्थान पर एक सितंबर से 30 सितंबर तक कर दिया गया.
कितने किसान प्रभावित
इससे पहले मेघवाल ने विधायक गोविन्द प्रसाद के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि विधानसभा क्षेत्र मनोहरथाना में खरीफ फसल 2020 में कृषि आदान-अनुदान भुगतान से वर्तमान में कोई भी किसान शेष नहीं है. उन्होंने बताया कि खरीफ फसल 2021 में फसल खराबे से प्रभावित 45 हजार 625 किसानों एवं वर्ष 2021-22 में रबी फसल में ओलावृष्टि के कारण फसल नुकसान (Crop Loss) से प्रभावित 4 हजार 299 किसानों को कृषि आदान-अनुदान भुगतान किया जाना शेष है.
आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री ने बताया कि खरीफ फसल वर्ष 2021 के शेष 45 हजार 625 कृषकों के दस्तावेज प्राप्त किए गए हैं. कृषि आदान-अनुदान के भुगतान का काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि रबी फसल वर्ष 2021-22 में ओलावृष्टि से प्रभावित 4 हजार 299 कृषकों को कृषि आदान-अनुदान दिये जाने हेतु डीएमआईएस पोर्टल पर आवश्यक दस्तावेजों का फीडिंग कार्य प्रक्रियाधीन है.
मंत्री ने विधानसभा में रखा ब्यौरा
मेघवाल ने रबी फसल वर्ष 2021-22 में विधानसभा क्षेत्र मनोहरथाना के 54 ग्रामों में ओलावृष्टि से फसलों में हुये खराबे का प्रतिशत एवं प्रभावित कृषकों की संख्या का ग्राम पंचायतवार विवरण सदन के पटल पर रखा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी फसल वर्ष 2021-22 में स्थानिकृत आपदाओं के अन्तर्गत बीमा क्लेम गणना प्रक्रियाधीन है. उन्होंने बताया कि योजना प्रावधानों के अन्तर्गत पात्र इन्टीमेशन पर बीमा कम्पनी द्वारा राज्यांश तथा केन्द्री अंश प्रीमियम प्राप्ति के बाद बीमा क्लेम वितरित किए जाएंगे.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।