मैनपुरी पहुंची एडीजी जोन आगरा, लोकसभा चुनाव को लेकर किया निरीक्षण
मैनपुरी पहुंची एडीजी जोन आगरा, लोकसभा चुनाव को लेकर किया निरीक्षण
मैनपुरी। लोकसभा चुनाव 2024 तृतीय चरण में होने बाले मतदान के दृष्टिकोण रखते हुये पुलिस लाइन पहुंची अपर महानिदेशक आगरा जोन अनुपम कुरुक्षेष्ठ एवं पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार ने लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। एडीजी जोन अनुपम कुरुक्षेष्ठ ने एसपी विनोद कुमार के साथ अपराध समीक्षा बैठक के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर शहर की व्यवस्थाएं परखी। इसके साथ ही अर्द्धसैनिक बल के ठहरने की व्यवस्था व तैयारियों आदि का जायजा लिया। एसपी विनोद कुमार से कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार समीक्षा करते रहें। अर्द्धसैनिक बल के ठहराव स्थल पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
बुधवार को जनपद में पहुँची एडीजी जोन अनुपम कुरुक्षेष्ठ ने पुलिस लाइन में अपराध समीक्षा गोष्ठी के बाद परिसर स्थित चुनाव कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान जिले की सीमाओं से लगने वाले गैर जनपदों की सीमाओं के बारे में जानकारी ली। एसपी विनोद कुमार से कहा कि बॉर्डर चेकिंग पर 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके बाद एडीजी ने अर्द्धसैनिक बल के ठहरने आदि की व्यवस्था आदि देखी। कंपनी के साथ आए अधिकारी से तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। आगरा एडीजी जोन ने एसपी से कहा कि वह अर्द्धसैनिक बल के जवानों को ठहराए जाने वाले स्थानों पर विशेष नजर रखें। पानी, बिजली, शौचालय आदि व्यवस्थाओं पर निगरानी के लिए कर्मी नियुक्त करें। इसके साथ ही अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास, एएसपी अनिल कुमार ग्रामीण, सीओ कुरावली संजय कुमार वर्मा, सीओ संतोष कुमार, सीओ चन्द्रकेश सिंह, सीओ सुनील कुमार, शहर कोतवाल फतहबहादुर सिंह भदौरिया, घिरोर कोतवाल बीएस भाटी, कुरावली कोतवाल डीएस चौहान, औंछा कोतवाल अनुरुद्ध प्रताप सिंह समस्त थानों का स्टाफ मौजूद रहा।