सभी पात्र व्यक्ति फैमिली आई०डी० बनाये जाने हेतु पोर्टल https://family.up.gov.in पर करें आवेदन
सभी पात्र व्यक्ति फैमिली आई०डी० बनाये जाने हेतु पोर्टल https://family.up.gov.in पर करें आवेदन
एटा । जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने समस्त उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत को बताया है कि प्रदेश के संचालित लाभार्थीपरक येाजनाओं के बेहतर प्रबंधन, समयबद्ध लक्ष्यीकरण पारदर्शी संचालन तथा जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं में शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों के आच्छादन एवं जनसामान्य हेतु सरकारी सुविधाओं का सरलीकरण करने के उद्देश्य से ‘‘फैमिली आईडी-एक परिवार एक पहचान योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत प्रदेश में अध्यासित समस्त परिवारों की एक विशिष्ठ पहचान हेतु फैमिली आई0डी0 सृजित की जा रही है। उन्होनें कहा है कि अधिक से अधिक जनसामान्य को शासन की जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं से लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से इस योजना का क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। जिससे अधिक से अधिक जनसामान्य उक्त योजना से लाभान्वित हो सके। उन्होनें कहा है कि फैमिली आईडी हेतु पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी स्वंय नियमित समीक्षा करते हुये लम्बित आवेदनों को अतिशीघ्र निस्तारित करें।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा है कि इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश में अध्यासित राशनकार्ड धारक परिवारों की राशन कार्ड संख्या ही उनकी फैमिली आई०डी० है तथा ऐसे परिवार जिनके राशन कार्ड नहीं है की फैमिली आई०डी० बनाये जाने हेतु पोर्टल https://family.up.gov.in विकसित किया गया है। फैमिली आई०डी० हेतु पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का निस्तारण समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करायें। ताकि जनसामान्य को सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जा सके।