अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने मनाया होली मिलन समारोह
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने मनाया होली मिलन समारोह
-पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर दी होली की शुभकामनाएं
-समारोह में आगामी कार्यक्रमों व संगठन की मजबूती पर भी हुई चर्चा
कासगंज। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की जिला इकाई ने प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर होली मिलन समारोह का आयोजन कराया। इस दौरान पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और गले लगाकर होली के त्योहार की एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। साथ ही संगठन के आगामी कार्यक्रमों और संगठन की मजबूती पर चर्चा की।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रसेन श्रीवास्तव, पश्चिम के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश सक्सेना और अलीगढ़ मण्डल प्रभारी नवल कुलश्रेष्ठ के निर्देश पर शहर के नदरई गेट पंखावाला बाग स्थित बीएस डायनामिक एकेडमी विद्यालय में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का होली मिलन समारोह हुआ। समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष संरक्षक एडवोकेट नारायण स्वरूप सक्सेना, अतिथि राकेश सरन सक्सेना, गिरधर भटनागर, राव मुकुल मान सिंह, आरके सक्सेना, डा. नीरज सक्सेना ने श्री चित्रगुप्त भगवान के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। सभी का परिचय करने के बाद एक दूसरे को अबीर गुलाल व गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम संयोजक जिलाध्यक्ष केके सक्सेना ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में कायस्थ बंधुओं को अवगत कराया। इन कार्यक्रमों में भगवान श्री चित्रगुप्त की कथा कराने को लेकर चर्चा हुई। इसको लेकर श्री चित्रगुप्त पीठ के पीठाधीश्वर से फोन पर बातचीत भी की गई, जिसमें उन्होंने सहमति दी है। जल्द ही तिथि भी घोषित कर दी जाएगी। चित्रगुप्त पीठ से आए सम्मान पत्रों को कार्यक्रम के समापन पर सभी चित्रांश बंधुओं को वितरित किए गए। इस दौरान कार्यक्रम संचालक प्रधानाचार्य दीपक सक्सेना, अचिंत सक्सेना, राधेश्याम सक्सेना, नवल किशोर सक्सेना, कौशल किशोर सक्सेना, मुकेश बाबू सक्सेना, राजकुमार सक्सेना, रवी मोहन कुलश्रेष्ठ, नवीन सक्सेना, महेश चंद्र सक्सेना, आलोक प्रकाश कुलश्रेष्ठ, जिला महामंत्री विजय सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना सनी, अभय प्रिय श्रीवास्तव, करन सक्सेना, दीपक सक्सेना लकी, अरविंद सक्सेना, अंशुल जौहरी, लवनीश गहराना, योगेश सक्सैना, दुर्गेश सक्सेना, मयंक कुलश्रेष्ठ, महिला मोर्चा महामंत्री किरन सक्सेना, पूजा सक्सेना, रश्मि सक्सैना, साधना जौहरी, निशा सक्सेना, सोहित सक्सेना मौजूद रहे।