मुंबई. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ पार्ट वन (Pushpa: The Rise) बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। अभी तक इस मूवी ने 350 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। अब अल्लू अर्जुन की मूवी को ओटीटी पर रिलीज की गई है। ‘पुष्पा पार्ट वन’को अमेजन प्राइम पर रिलीज की गई है। लेकिन फिल्म को हिंदी नहीं बल्कि तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज़ किया गया था। जिसके बाद हिंदी भाषीय फैन्स काफी उदास थे। अब मेकर्स ने फिल्म ‘पुष्पा: द राइज़’को हिंदी में ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया है। जिसे सुनकर फैंस में खुशी की लहर फैल गई है।
मेकर्स अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज़’के हिंदी में 14 जनवरी को प्राइम वीडियो ओटीटी पर रिलीज करने जा रहे हैं। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जा चुकी है। पुष्पा हिंदी रिलीज के बाद से अबतक 80.48 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
‘PUSHPA’ HINDI ARRIVES ON AMAZON PRIME VIDEO THIS FRIDAY… #PushpaHindi will premiere on Amazon Prime Video this Friday [14 Jan 2022]… The film – starring #AlluArjun and #FahadhFaasil – is directed by #Sukumar. #PushpaOnPrime pic.twitter.com/SUQos2Osgd
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 10, 2022
ऐसी है पुष्पा की कहानी
फिल्म पुष्पा (Pushpa) के डायरेक्टर सुकुमार हैं। अल्लू अर्जुन के साथ उनकी जोड़ी पहले भी हिट रही है। दोनों ने इससे पहले 2004 में आर्या और 2009 में उसी का सीक्वेल आर्या-2 लेकर आए थे। अल्लू-सुकुमार अब 14 साल बाद ‘पुष्पा द राइज स्टार’ में साथ आए हैं। बता दें कि यह फिल्म चंदन के इलीगल बिजनेस पर बनी है, जिसमें पुष्प राज (अल्लू अर्जुन) मजदूरी करते-करते इस धंधे में आ जाता है। बाद में अल्लू अर्जुन चंदन तस्कर के खिलाफ जंग लड़ते हैं। तस्करी के धंधे में माफिया के साथ पुलिस और राजनेता सबकी मिलीभगत को दिखाया गया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना ने एक मजदूर लड़की का किरदार निभाया है, जिसे पुष्प राज चाहने लगता है।
ट्रेलर भी हो गया था हिट
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो पुष्पा के ट्रेलर ने 24 घंटों के अंदर व्यूज के मामले में टॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था। इसे कुछ घंटों में ही 20 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया था। टॉलीवुड इंडस्ट्री का ये 24 घंटों के अंदर दूसरा सबसे ज्यादा देखा गया ट्रेलर है। पुष्पा से आगे केवल बाहुबली 2 का ट्रेलर है, जिसे ज्यादा व्यूज मिले थे। वहीं, फिल्म वकील साब को 18.05 मिलियन व्यूज, साहो को 12.33 मिलियन और अखंड़ा को 10.49 मिलियन व्यूज मिले थे।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Culprit Tahalka – Latest news, Hindi Khabar Live, Uttar Pradesh Breaking News Hindi, Crime News, National News, Filmy News
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।