शासन की मंशानुसार 13-15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम का जनपदभर में होगा भव्य आयोजन
शासन की मंशानुसार 13-15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम का जनपदभर में होगा भव्य आयोजन
जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी डा0 एके बाजपेयी ने जनभागीदारी के माध्यम से हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु दिशा निर्देश दिए
जनपद एटा में हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत लगभग 3.95 लाख झण्डों का वितरण कराया जा रहा है, जिनको दिनांक 13 से 15 अगस्त 2024 जनपद के प्रत्येक घर पर फहराया जायेगा
झण्डों की उपलब्धता हेतु ग्रामीण क्षेत्र में एन०आर०एल०एम० के माध्यम से 113450 झण्डों को तैयार कराकर विकास खण्डों के माध्यम से वितरित कराया गया है, इसके अतिरिक्त कोटेदारों के माध्यम से भी प्रति ग्राम पंचायत 200 तिरंगा झण्डे उपलब्ध कराये गये है, शहरी क्षेत्र में भी औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के माध्यम से 79000 झण्डों को वितरण किया जा रहा है. बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों हेतु 15000 झण्डे जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा 20000 झण्डों का वितरण किया गया है।
समस्त घरों, सरकारी संस्थानों/कार्यालयों पर झण्डों को फरराने हेतु जागरुकता के लिए दिनांक 13 अगस्त 2024 को प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर बाइक व साइकिल रैली का आयोजन होगा तथा दिनांक 14 अगस्त 2024 को युवा कल्याण विभाग द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा, एवं दिनांक 15 अगस्त 2024 को खेल व युवा कल्याण विभाग के सहयोग से पं० गोबिन्द बल्लभ पन्त स्टेडियम में तिरंगा दौड़ तथा मैराथन का आयोजन किया जायेगा।