उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यलखनऊ

यूपी में बजट से पहले अखिलेश ने योगी सरकार से पूछे 13 सवाल, बोले- जनता को ये मिलेगा क्या?

UP Budget Session 2024: यूपी में योगी सरकार आज 2024-25 का बजट पेश करेगी. इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बजट पेश करने से पहले 13 सवाल पूछे हैं. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने पार्टी को झूठा करार दिया.

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर बीजेपी पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को अमीरों की पार्टी बता दिया. यूपी का बजट चाहे 7 लाख करोड़ का हो या 8 लाख करोड़ का. सवाल यह है कि 90 प्रतिशत जनता के लिए उसमें क्या है. दरअसल भाजपा की नीति आम जनता विरोधी है, वो 10 प्रतिशत संपन्न लोगों के लिए 90 प्रतिशत बजट रखती है और जरूरतमंद जनता के लिए केवल 10 प्रतिशत बजट रखती है।

इसके साथ ही उन्होंने सरकार से सवाल भी पूछे हैं.
1. बजट से महंगाई से कितनी राहत मिलेगी
2. कितने युवाओं को रोज़गार मिलेगा
3. सही में अपराध और भ्रष्टाचार कम करने के उपायों पर कितना खर्च किया जाएगा
4. मंदी और जीएसटी की मार झेल रहे काम.कारोबार और दुकानदारी को बढ़ावा देने के लिए क्या प्रावधान है
5. किसान की बोरी की चोरी रुकेगी या नहींए फ़सल का सही दाम व किसानों की आय दुगुनी होगी या नहीं
6. मज़दूर,श्रमिक को मेहनत की सही क़ीमत मिलेगी या नहीं
7. महिलाओं को बेख़ौफ़ घर से निकलने की आज़ादी देने के लिए अपराधियों पर नियंत्रण के लिए जगह.जगह सीसीटीवी लगेंगे या नहीं
8. कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलेगी या नहीं
9.अच्छी दवाई, पढ़ाई लिए कितना आबंटन है
10. पानी घर पहुंचाने और शौचालयों को सुचारू रूप से चलाने की योजना के लिए दिखावटी प्रावधान कितना है
11.हां गोरखपुर में बरसात में नाव चलाने व गोरखपुरवासियों को तैरने का मुफ़्त प्रशिक्षण देने के लिए कितना प्रावधान किया गया है
12. बिजली के नये प्लांटों के लिए कितना बजट है
13. नई सड़कें तो छोड़िए, बस इतना और बता दें कि सड़कों के गड्ढे भरने का बजट में कोई प्रावधान है या नहीं
इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि झूठे दावों के दिखावटी प्रचार के लिए आपकी सरकार ने कितना प्रावधान किया है कृपया इसकी मोटी फाइल भी जनता के सामने रखें।

Related Articles

Back to top button