BJP Manifesto 2024: लोकसभा 2024 के पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। चुनाव की तयारी को लेकर सभी राजनैतिक दल अब कमर कस चूकी है। इसी बीच बीजेपी ने आज यानी 14 अप्रैल को अपना घोषणा पत्र जारी करने का एलान किया है।
भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र का नाम संकल्प पत्र रखा है। इससे पहले कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था ।
बीजेपी ने अपने ट्वीटर हैंडल एक्स पर लिखा है कि प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की गरिमामय उपस्थिति एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र लोकसभा-2024 का विमोचन भाजपा केंद्रीय कार्यालय एक्सटेंशन, नई दिल्ली में आज सुबह 8.30 बजे किया जाएगा।
इस संकलप पत्र विमोचन के दौरान पीएम मोदी के साथ-साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह समेत कई अन्य दिग्गज नेता भी शामिल होंगे।
कैसे तैयार की गई है संकल्प पत्र ?
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का संकल्प पत्र तैयार करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 30 मार्च को चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन किया था। पीएम मोदी ने इस चुनावी घोषणा पत्र के लिए 25 जनवरी 2024 को जनता से सुझाव मांगे थे। जिसके बाद पार्टी को अब तक 15 लाख से ज्यादा सुझाव आए। जानकारी के मुताबिक नमो ऐप के माध्यम से 4 लाख सुझाव और वीडियो के माध्यम से 11 लाख सुझाव दिए गए हैं।
भाजपा के घोषण पत्र में कई अहम् दावों की उम्मीद –
भाजपा के इस घोषण पत्र में कई अहम् दावों की उम्मीद की गई है। इन दावों में भारत को 2047 तक विकसित बनाने का संकल्प, भारत को दुनिया की सबसे तीसरी अर्थवयवस्था बनाने की बात तथा गरीब, युवा, किसान और महिला से सबंधित मुद्दों पर फोकस होने की संभावना है।
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र 5 अप्रैल को जारी किया था।
इस घोषणा पत्र का नाम ‘न्याय पत्र’ रखा गया है। इस न्याय पत्र में 5 न्याय के साथ 25 गारंटियों की बात की गई है। इसमें गरीब महिलाओं को हर साल 1 लाख रुपए, 400 रुपए मजदूरी, फसलों की MSP पर कानून, जाति जनगणना करवाने और अग्निवीर योजना बंद करने का वादा शामिल है।