उत्तर प्रदेशराजनीति
BJP प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी – ‘भारत टूटने का काम उनके पड़दादा के समय हुआ’
Bulandshahr। भारत जोड़ो यात्रा पर बोले भूपेंद्र चौधरी, ‘भारत विभाजन 1947 के बाद कभी नहीं हुआ’, ‘भारत टूटने का काम उनके पड़दादा के समय हुआ’, ‘जब पाकिस्तान बना और उसके बाद बांग्लादेश बना’, ‘राहुल गांधी अगर अखंड भारत की बात करते हैं’, तो उन्हें अपनी यात्रा ढाका से, इस्लामाबाद से, पेशावर से,रावलपिंडी से और कराची से शुरू करनी चाहिए- भूपेंद्र।