Life Styleअपराधराज्य

गन्दे काम का विरोध करने पर डाक्टर ने पत्नी को रगड़ रगड़ कर मारा

अवैध संबंध का विरोध करने पर डॉक्टर अखिलेश कुमार ने अपनी पत्नी सीमा राठौड़ की डंबल रॉड से सिर कुचलकर हत्या कर दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने आरोपियों की क्रूरता की कहानी बयां कर दी।

पोस्टमॉर्टम में महिला के पूरे शरीर और सिर पर 12 चोटों के निशान सामने आए। इसके बाद आरोपी ने सिलसिलेवार पूरी कहानी कबूल कर ली. माना कि फरार चल रहे इज्जतनगर के साहूला निवासी कंपाउंडर विजेंद्र भी हत्याकांड में सहयोगी बन गया। भुता के पहरापुर बसावन नगरिया निवासी आरोपी अखिलेश कुमार को पुलिस ने जेल भेज दिया।

ये है पूरा मामला

बिथरी चैनपुर के बलीपुर अहमदपुर निवासी सीमा के पिता महेंद्र सिंह ने मामले में छह अप्रैल को इज्जतनगर थाने में अखिलेश और उसके भाई संजू के खिलाफ हत्या की एफआईआर लिखाई थी। उन्होंने बताया कि बेटी की शादी फरवरी 2017 में अखिलेश से की थी। वह बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। इसी के चलते 29 मार्च की देर रात बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

घटना की सूचना पर इज्जतनगर पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई। उन्होंने आरोपी के घर पर छापा मारकर उसे पकड़ लिया। अंदर किचन के फर्श पर काफी खून पड़ा था. गेट के अंदर से लेकर बेडरूम तक खून बिखरा हुआ था। वॉशबेसिन में भी खून के धब्बे पाए गए। इसके बाद कहानी साफ हो गई. पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने पहुंची। इज्जतनगर इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी अखिलेश ने बताया कि उसने कंपाउंडर विजेंद्र के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। इसके मुताबिक 29 मार्च की देर रात कंपाउंडर को घर में सुला दिया गया.

रसोई में हत्या

रात को जब सीमा टहल रही थी तो उसे रसोई में ले जाकर फर्श पर पटक दिया। पीछे से उसके सिर पर चाकू और इमामदस्ता मारा, जिससे काफी खून बह गया। विजेंदर ने डंबल रॉड से कई वार किए, जिससे सीमा की मौत हो गई। अभियुक्त की निशानदेही पर रसोई के अन्दर रखी घटना में प्रयुक्त डम्बल रॉड बरामद कर ली गयी। घटना के बाद आरोपी ने अपना लोअर, बनियान और टी-शर्ट कलापुर गांव की नहर में फेंक दिया था, उसे भी बरामद कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, घटना के दौरान अखिलेश और विजेंद्र के हाथ, शर्ट, लोअर और बनियान पर काफी खून लगा था। लिहाजा, धुलकर सीमा के शव को गाड़ी में लादा गया और उसे लेकर ग्लोबल हॉस्पिटल पहुंचे. मृत घोषित किए जाने के बाद आरोपी कंपाउंडर के साथ चाचा हरिप्रसाद, चचेरा भाई संजू व अन्य परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। यहां भी सीमा को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद आरोपी भाग गया। सबूत मिटाने के लिए दोस्त विजेंद्र को फर्श पर खून, आलाकत्ल चाकू और इमामदस्ता हटाने के लिए घर भेजा। काफी हद तक विजेंदर ने खून साफ ​​कर दिया, लेकिन पड़ोसी की आवाज सुनकर वह घबरा गया और चाकू और इमाम छड़ी लेकर भाग गया.

पत्नी के मानसिक इलाज के लिए बनवाया पर्चा

पुलिस के मुताबिक, आरोपी अखिलेश खुद डॉक्टर है, इसलिए उसने अपनी पत्नी के मानसिक इलाज के लिए नुस्खे बना रखे थे. वह नशे का इंजेक्शन भी लगाता था. इस बात की पुष्टि हुई कि आरोपी अपने मोबाइल फोन पर कई महिलाओं से चैटिंग और संबंध बना रहा था. सीमा इसका विरोध करती थी, इसलिए उसने योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी. फिर अफवाह फैल गई कि सीमा मानसिक बीमारी के कारण गिरकर घायल हो गई है। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button