उत्तर प्रदेशएटा

सपा पिछडा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवराज सिहं कश्यप व प्रिसिंपल डा. संजीव पचौरी सहित दर्जनभर लोगों ने थामा निषाद पार्टी का दामन

एटा। रविवार को लोकसभा मिशन के दृष्टिगत निषाद पार्टी की पूर्व निर्धारित जिला स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक कासगंज रोड स्थित सी.डी.एस. पब्लिक स्कूल में निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव रामपाल सिंह कश्यप की अध्यक्षता में समपन्न हुई। बैठक में निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप ने सर्वप्रथम समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवराज सिहं कश्यप एवं प्रकाश महाविधालय के प्रिसिंपल डा. संजीव पचौरी व सपा नेता दिनेश चन्द कश्यप उर्फ डी. सी. सहित उनके साथ आए लगभग दो दर्जन साथियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन करते हुए निषाद पार्टी की टोपी पहनाकर निषाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए लोकसभा मिशन 2024 को फतह करने के लिए शिवराज सिहं कश्यप को निषाद पार्टी का वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष तथा डा. संजीव पचौरी को जिला महासचिव एवं दिनेश चन्द कश्यप उर्फ डी. सी. को जिला सचिव मनोनीत करते हुए बडी जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारियों से विचार-विमर्श करते हुए फर्रूखाबाद लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र अलीगंज एवं आगरा लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र जलेसर तथा एटा लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले विधान सभा क्षेत्र एटा सदर सहित विधानसभा क्षेत्र मारहरा पर भाजपा निषाद पार्टी गठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में विजय का संकल्प दोहराते हुए सभी कार्यकर्ताओं से अपने अपने क्षेत्रों में अभी से जुट जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रमुख महासचिव डा. सुभाष शाक्य, डॉ पुष्पेन्द्र सिहं यादव, डॉ हरबंश सिहं लोधी, महेश वर्मा, सुनहरी लाल कश्यप प्रधान कसैटी, राकेश भारद्वाज, राहुल देव सिहं , ठा. अजीत सिंह सोंलकी, गुलजारी लाल कश्यप, जगदीश कश्यप, सूरज सिहं कश्यप, राजकुमार कश्यप, विशाल उपाध्याय, सत्यराम फौजी, अनिल कुमार वर्मा, रवि कश्यप, देवांश वर्धन कश्यप, प्रवेश राजपूत, सतेन्द्र सिंह यादव, दीपक कश्यप, अतुल कुमार, सुखबीर सिहं सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Amit Mathur

अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका

Related Articles

Back to top button