एटा की किरन ने मचाई स्वदेशी जागरण मंच ग्वालियर अधिबेशन में धूम।
–महिलाओं के लिए उपयोगी है सोलह श्रृंगार:-नरेंद्र तौमर
एटा/ग्वालियर,
एस्ट्रो ब्यूटी थेरेपी की निदेशक श्रीमती किरन ने स्वदेशी श्रंगार ,सोलह श्रंगार के नाम से स्वदेशी जागरण मंच की 15वीं राष्ट्रीय अधिवेशन ग्वालियर के लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान में 24 ,25 और 26 दिसंबर 2021 को आयोजन चल रहा है मैं कैंप लगाया ।इस अवसर पर अधिवेशन में शामिल होने आए केंद्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार नरेंद्र तौमर उपस्थित रहे।उन्होंने घूम घूम कर दूर दराज से आकर स्टालो को देखा, और वह एस्ट्रो ब्यूटी थेरेपी के स्टाल पर भी रुके, इस अबसर पर उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए सोलह श्रंगार बहुत ही उपयोगी है। जो माता- बहने सोलह श्रृंगार करती हैं और जो सोलह सिंगार नहीं करती हैं। उनकी मात्रा में कम ही बीमार पड़ती हैं ।सोलह श्रंगार महिलाओं के लिए औषधि एवं वरदान भी है। श्रीमती ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर जी को स्वदेशी मेहंदी भेंट की।
यहां यह बता दें कि एटा का स्वदेशी उत्पाद एस्ट्रो ब्यूटी थेरेपी के माध्यम से ग्वालियर में धूम मचा रहा है। एस्ट्रो व्यूटी थेरेपी का अर्थ -स्वास्थ्य ,सौंदर्य और सौभाग्य है। भारतीय श्रृंगार सोलह श्रृंगार को लोग भूलते जा रहे हैं। विदेशी श्रंगार के उत्पादों में भारतीय महिलाएं उलझती जा रही हैं। विदेशी कंपनियां चमकीले पैकेट में रसायन बेच रहे हैं यह रसायन हमारे शरीर का काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं अतः स्वदेशी श्रंगार सोलह श्रंगार अपनाने की जरूरत है। आज 24,25, 26 दिसंबर को स्वदेशी जागरण मंच ,मध्य भारत प्रांत का राष्ट्रीय स्वदेशी जागरण मंच का अधिवेशन अर्थ एवं रोजगार सर्वजन को लेकर किया जा रहा है यह वास्तविक एक महत्वपूर्ण विषय है इस अवसर पर एस्ट्रो ब्यूटी थेरेपी और सोलह सिंगार पर काम करने वाली श्रीमती किरन ने ग्वालियर में स्टाल लगाकर सोलह श्रंगार के प्रति महिलाओं को जागरूक किया।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।