
कांग्रेस ने रविवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कीं, जिसमें वडगाम से जिग्नेश मेवाणी को टिकट दिया गया है. पार्टी ने पहले रमेश मेर की जगह पर बोटाद से मनहर पटेल सहित छह उम्मीदवारों के साथ अपनी पांचवीं लिस्ट जारी की थी. बाद में शाम को, पार्टी की तरफ से 33 और उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की गई. कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के लिए अबतक 142 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.
पांचवीं लिस्ट में मोरबी से जयंती जेराजभाई पटेल, जामनगर ग्रामीण से जीवन कुंभरवादिया, ध्रांगधरा से छतरसिंह गुंजारिया, राजकोट पश्चिम से मनसुखभाई कलारिया और गरियाधर से दिव्येश चावड़ा को टिकट दिया गया है. 33 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट में कांग्रेस ने वडगाम (एससी) सीट से मेवाणी, मानसा से ठाकोर मोहनसिंह, कलोल से बलदेवजी ठाकोर, जमालपुर-खड़िया से इमरान खेड़ावाला, अंकलव से अमित चावड़ा और दाभोई से बाल किशन पटेल को उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस ने 4 नवंबर को चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. 10 नवंबर को पार्टी ने 46 नामों की एक और लिस्ट जारी की. शुक्रवार को पार्टी की तरफ से सात उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई, लेकिन इनमें एक रिप्लेसमेंट भी शामिल था. शनिवार को नौ उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की गई थी. कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश कर रही है जहां भगवा पार्टी दो दशकों से अधिक समय से सत्ता में है.
2017 में मेवाणी ने 18000 वोटों से जीता था वडगाम
जिग्नेश मेवाणी गुजरात विधानसभा में एक दलित चेहरा हैं. वह वडगाम से पहले से ही विधायक हैं. उन्होंने सितंबर 2021 में कांग्रेस को अपना समर्थन दिया था, लेकिन पार्टी में शामिल नहीं हुए थे. चूंकि वह एक इंडिपेंडेंट विधायक थे, पार्टी जॉइन करने पर उन्हें डिस्क्वालिफाई किया जा सकता था. मेवाणी फिलहाल गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. बताया जाता है कि पिछली बार वह कांग्रेस के ही समर्थन से चुनाव जीते थे. उन्होंने 2017 में 18 हजार वोटों से बड़ी जीत हासिल की थी.
जिग्नेश मेवाणी अकेले पड़ गए!
पिछले चुनाव में जिग्नेश मेवाणी को समर्थन देने वालों में हार्दिक पटेल और अप्लपेश ठाकुर भी थे, और तीनों युवा नेताओं की गुजरात में खूब चर्चा भी थी. हालांकि बाद में दोनों नेताओं ने बीजेपी जॉइन कर लिया और मेवाणी अकेले रह गए. बीजेपी जॉइन करने से पहले हार्दिक पटेल कांग्रेस में भी आए लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी छोड़ दी और बीजेपी में चले गए. अब देखने वाली बात होगी कि इसबार अकेले की मेहनत से मेवाणी कहां तक पहुंच पाते हैं. 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा. मतगणना आठ दिसंबर को होगी.
(पीटीआई इनपुट के साथ)
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।