अपराधउत्तर प्रदेशकासगंज

अमांपुर में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, मारपीट कर पत्रकार पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास

अमांपुर में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, मारपीट कर पत्रकार पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास

अमांपुर में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध खनन

अमांपुर। अमांपुर कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन करने वालों के हौसले बुलंद हैं। यहां नामचीनों के साय में खनन का अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अवैध खनन करने वाले एक तरफ ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की हालत खराब कर रहे हैं। वहीं मानकों को ताक पर रखकर पूरी रात खनन हो रहा है। क्षेत्र के गांव अशोकपुर में सोमवार को अवैध खनन की सूचना पर कवरेज करने पहुंच पत्रकार सुनील कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी नकासे के बाग के सामने एटा रोड पर खनन माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। साथ ही उनके के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट करते हुए गले में पड़ी सोने की चेन तोड़ कर ले गए। मामले में पीड़ित पत्रकार ने रवनेश उर्फ चित्रर पुत्र मुन्नालाल निवासी गांव अशोकपुर सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही ह

बड़ी मात्रा में हो रहा अवैध खनन
अमांपुर क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों में बड़ी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा है। खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे शाम ढलते ही नदी, नहरों से खनन कर निर्माणाधीन प्लांटों में भरान कर रहे हैं। बावजूद इसके पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई करने से बच रही है।

Back to top button