उत्तर प्रदेशकासगंजस्वास्थ्य

संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए नगरपालिका परिषद से रैली निकलाकर किया उद्घाटन

संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए नगरपालिका परिषद से रैली निकलाकर किया उद्घाटन

सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ किया

एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा अभियान, 17 से घर घर जाएगी आशा और आंगनबाड़ी की टीम

कासगंज 01 जुलाई 2023।

जनजागरूकता और स्वच्छता व्यवहार के जरिये संक्रामक बीमारियों से बचाव का एक माह का विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जिले में शुरू हो गया है । इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ पंचायती राज विभाग, नगर निकाय विभाग, पशुपालन, आईसीडीएस और कृषि विभाग समेत विभिन्न सहयोगी विभाग और संस्थाएं एक साथ मिल कर बीमारियों से बचाव के कदम उठाएंगी । इसी दौरान 17 जुलाई से 31 जुलाई तक आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम घर घर जाकर बुखार, कोविड, कुपोषित बच्चों, टीबी, फाइलेरिया और कुष्ठ के मरीजों की सूची बनाएंगी । शनिवार को सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने नगरपालिका परिषद से रैली को हरी झंडी दिखा कर अभियान का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि स्वच्छता से ही बीमारियों से बचाव होगा और इस कार्य में अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका हैं । स्वास्थ्य कार्यकर्ता जन जन तक संदेश पहुंचाए कि सफाई के सभी उपाय करके ही लोग बीमारियों से बच सकते हैं। लोगों के जीवन की रक्षा करने में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है और सभी को समुदाय के विश्वास पर खरा उतरना है । सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों पर बुखार के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई है जिससे लोगों को घर के नजदीक त्वरित इलाज मिल रहा है । यह जानकारी जन जन तक पहुंचाई जानी चाहिए ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने कहा कि एक माह का अभियान मौसम की दृष्टि से और भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि बरसात के बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ेगा । लोगों तक यह संदेश पहुंचाना है कि नालियों में पानी जमा न होने दें, झाड़ियों की सफाई करें, घर में भी कहीं साफ पानी जमा न होने दें, हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें, शौचालय का प्रयोग करें, बच्चों को भी स्वच्छता व्यवहार सिखाएं और किसी भी प्रकार का बुखार हो तो अस्पताल के चिकित्सक से ही इलाज कराएं । बुखार के लक्षण दिखने पर आशा कार्यकर्ता की मदद से या स्वयं 108 नंबर एम्बुलेंस पर फोन कर उसके साथ ही अस्पताल जाएं । अपने मन से दवा का सेवन नहीं करना है ।

नोडल अधिकारी ए. एन. चौहान ने बताया कि जो बीमारी एक मरीज से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में दूषित भोजन, जल या संपर्क या कीटनाशक या जानवर से फैलती है उसे संचारी रोग कहते हैं। इसमें प्रमुख रूप से डेंगू, मलेरिया, चिकिनगुनिया,क्षय रोग, ईएलआई (एनफ्लुएंजा ) और कुष्ठ रोग आदि हैं। इन्हीं बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए विशेष संचारी रोग चल रहा है। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग एक नोडल के रूप में कार्य कर रहा है जबकि अन्य विभागों को सहयोग करने की ज़िम्मेदारी दी गई है। साथ ही ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सफाई के साथ लारवारोधी गतिविधियां और फागिंग भी कराई जा रही है। इस अभियान के तहत घर-घर सर्वेक्षण कर फ्लू, खांसी, बुखार के रोगियों व कुपोषित बच्चों की जांच की जाएगी।

इस अवसर पर मण्डलीय अनुश्रवण एवम मूल्यांकन अधिकारी अमित कुमार, एसीएमओ मनोज शुक्ला, डिप्टी सीएमओ ए. एन. चौहान,महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनिंदा सिंह, यूनिसेफ डीएमसी राजीव चौहान, जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक मोहम्मद यूसुफ, यूनिसेफ बीएमसी मुहम्मद जावेद, मलेरिया इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार आशा आंगनवाड़ी मौजूद रही।

इन सूचकांकों में बेहतर प्रदर्शन

जिला मलेरिया अधिकारी आलम सिंह ने बताया कि अप्रैल में चले अभियान के दौरान जिले का मॉनीटरिंग डेटा के अनुसार 75 फीसदी गांवों में नालियों की सफाई की गई, 100 फीसदी घरों में शौचालय पाए गये और 95 फीसदी घर ऐसे मिले जहां परिवार का प्रत्येक सदस्य शौचालय का इस्तेमाल करता है। 54 फीसदी घरों में आंगनबाड़ी ने गृह भ्रमण किया जबकि 84 फीसदी घरों में आशा कार्यकर्ता की विजिट हुई ।

आशा कार्यकर्ता की अहम भूमिका

मोहल्ला सिटी की आशा कार्यकर्ता संगमित्रा ने बताया कि एएनएम बीचएनसी के दौरान ग्राम प्रधानों के साथ बैठक आयोजित कर मच्छरों से बचाव के लिए जागरूक करेंगी। और 17 जुलाई से दस्तक अभियान में घर घर जाकर बुखार, कोविड, कुपोषित बच्चों, टीबी, फाइलेरिया और कुष्ठ के मरीजों को चिन्हित कर सूची बनाएंगी।

Back to top button