ऑटो, Kia Carens bookings to start from 14 Jan 2021: कोरिया की कंपनी Kia अपनी थर्ड जनरेशन की कार Carens जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी। भारत में निर्मित किआ कैरेंस को दुनिया में कहीं और से पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा।मकिआ मोटर्स इंडिया ने ऐलान किया है कि उसकी आगामी कैरेंस एमपीवी के लिए बुकिंग 14 जनवरी, 2022 से शुरू हो जाएगी । ऑटोमेकर ने गुरुवार को अपने एक ट्विटर पोस्ट में तारीख का खुलासा किया है। लॉन्च होने पर, Kia Carens का मुकाबला Hyundai Alcazar, Maruti Suzuki XL6, Tata safari, Toyota Innova Crysta और Mahindra Marazzo जैसे गाड़ियों से होगा।
चौथी यात्री कार
Kia Carens भारत में दक्षिण कोरियाई ब्रांड की सेल्टोस, कार्निवल और सॉनेट (Seltos, Carnival and Sonnet) के बाद चौथी यात्री कार होगी। ऑटोमेकर ने सेल्टोस और सॉनेट जैसे मॉडलों के साथ शानदार बिजनेस किया है। कैरेंस एमपीवी के साथ भी किआ एक बार फिर अपनी सफलता को दोहराने का टारगेट लेकर चल रही है। Kia Carens MPV भारत में ब्रांड की पहली तीन-पंक्ति मॉडल होने जा रही है। साथ ही, यह भारत में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में ऑटोमेकर के प्लांट में स्थानीय रूप से बनाया जाएगा। भारत दुनिया के किसी भी बाजार से पहले इस एमपीवी को पाने वाला पहला देश होगा।
प्रीमियम SUVs डिजाइन
इसके डिजाइन की बात करें तो Kia Carens में प्रीमियम SUVs डिजाइन मिलती है, हालांकि एक MPV है। Kia Carens को एक stylish front fascia मिलती है, ये भारत में ब्रांड से उपलब्ध अन्य मॉडलों की तुलना में पूरी तरह से डिफरेंट है। इसमें integrated एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ बड़े एलईडी हेडलैम्प्स, एक स्लीक ह्यूमनिटी लाइन, डायमंड-शेप्ड मेश के साथ एक बड़ा फ्रंट ग्रिल और वर्टिकल स्लेटेड एलईडी फॉग लैंप्स के साथ स्लीक क्रोम लाइनिंग मिलती है।
आधुनिक फीचर्स
यह एमपीवी कार स्पोर्टी अलॉय व्हील्स, क्रोम गार्निश्ड डोर हैंडल्स, टर्न इंडिकेटर इंटीग्रेटेड विंग मिरर्स, साइड सिल्स और ब्लैक क्लैडिंग, डेल्टा-शेप्ड रैपराउंड एलईडी टेललाइट्स के साथ एक वाइड रिफ्लेक्टर, ब्लैक क्लैडिंग के साथ चंकी बंपर, क्रोम ट्रिम और एक स्कल्प्टेड टेलगेट के साथ आता है।
लेटेस्ट इंटीरियर फीचर्स
केबिन के अंदर, किआ कैरेंस (Kia Carens) एमपीवी को एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (digital instrument cluster), कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डुअल-टोन कलर थीम, लेदर सीट सहित कई सुविधाओं के साथ एक स्टाइलिश और प्रीमियम लुक मिलता है।
सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग
किआ कैरेंस एमपीवी में 6 एयरबैग, ABS, ESC, HAC, VSM, DBC, BAS, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, टीपीएमएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुरक्षा सुविधाएं मिलती हैं, जो standard फार्म में उपलब्ध हैं। power के स्रोत के लिए, एमपीवी में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं।
“Car + Renaissance” के कॉन्सेप्ट पर रखा नाम
किया ने अपनी नई कार का नाम Kia Carens का है। सात-सीटर कार के नाम का खुलासा करते हुए बीते दिनों कंपनी ने कहा कि Carens नाम “Car + Renaissance” के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है। इसका मतलब है- कारों के एक नए युग की शुरुआत, किया ने इस नई कार को आधुनिक जरुरतों के हिसाब से डिजाइन किया है, यह एक फैमिली कार होगी। किया की आगामी कुछ वर्षो में प्लानिंग भारत के बाजारों में मजबूती से पैर जमाने की है।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Latest India News In hindi, National NEWS, National politics News, india Politics
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।