कोतवाली नगर ने सट्टा कराते रुपये पर्ची सहित किया गिरफ्तार
एटा– थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफ़लता, थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए 01 अभियुक्त को 1020 रूपए व सट्टा पर्ची सहित किया गया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अवैध जुआ व सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 08.03.2024 को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए 01 अभियुक्त को 1020 रुपए, सट्टा पर्ची , व डाट पेन सहित लीलावती धर्मशाला से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0- 100/24 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1. राजेश पुत्र कालीचरन निवासी गली धोवियान थाना कोतवाली नगर एटा
*बरामदगी का विवरण —
1. 1020 रूपये, सट्टा पर्ची व डाट पेन
*गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल –
1.प्र0नि0 अरुण पवार
1.उ0नि0 अश्वनी शर्मा
2.का0 जयवीर सिंह
3.का0 राहुल कुमार
4.का0 सतेन्द्र कुमार