उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यलखनऊ

Lok Sabha Election 2024: यूपी सीट बंटवारे पर इंडिया गठबंधन का समझौता, 17 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस

India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने अपने गठबंधन का समझौता फाइनल कर लिया है।समाजवादी पार्टी के महासचिव राजेंद्र चौधरी और उनके कांग्रेस समकक्ष अविनाश पांडे ने लखनऊ में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
सपा महासचिव ने क्या कहा

चौधरी ने कहा कि “गठबंधन देश के लिए एक संदेश है। यूपी में 80 लोकसभा सीटें हैं। अखिलेश जी ने बार-बार कहा है कि बीजेपी यूपी से केंद्र में आई (और) यूपी के कारण वह 2024 में सत्ता खो देगी किसान और युवा सड़कों पर हैं। भारत गठबंधन का सपना देश को भाजपा से बचाना है।” उन्होंन भाजपा को चेतावनी भी दी है। जो पिछले एक दशक से यूपी के चुनावी परिदृश्य पर हावी रही है; 2014 और 2019 में पार्टी ने 80 में से 71 और 62 सीटें जीतीं।

राष्ट्रीय पार्टी को अल्टीमेटम

कांग्रेस-समाजवादी सीट-शेयर समझौता अखिलेश यादव द्वारा राष्ट्रीय पार्टी को अल्टीमेटम देने के एक दिन बाद हुआ है। जिसमें अखिलेश यादव ने साफ कहा था कि ‘पूरी बातचीत करें या मैं राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में भाग नहीं लूंगा। अभी यह यात्रा यूपी में है। बता दें कि यूपी में पिछले एक दशक से भाजपा का दबदबा है। 2014 चुनाव में भाजपा को 80 में से 71 और 2019 में 62 सीटें मिसी थी।

Related Articles

Back to top button