उत्तर प्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय

Lok Sabha Election 2024: सपा की चौथी लिस्ट में चौंकाएंगे ये नाम! बन गई लिस्ट

Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जल्द जारी कर सकती है. इस लिस्ट में 13 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जा सकता है।

सपा की आने वाली लोकसभा उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट में कई उलटफेर दिखाई देंगे. सबसे अहम चर्चा ये है कि पार्टी जौनपुर से लकी यादव को टिकट दे सकती है.

हाल ही में सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार इस बात से गर्म था कि समाजवादी पार्टी जौनपुर सीट से धनंजय सिंह को टिकट दे सकती है, लेकिन वह जेल चले गए. इसके चलते वह अब चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. इसके बाद खबरें सामने आईं कि जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्री कला मैदान में उतर सकती हैं. हालांकि, अब लकी यादव को टिकट मिलना तय माना जा रहा है.

फूलपुर से पल्लवी पटेल को मिल सकता है टिकट
इसके अलावा समाजवादी पार्टी पल्लवी पटेल को फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा सकती है. वहीं पार्टी उन्हें मिर्जापुर से भी टिकट ऑफर कर रही है. इसके अलावा मछली शहर से रागिनी सोनकर को टिकट मिलने की संभावना है. रामपुर से आजम खान की पुत्र वधु तंजीम खान चुनाव लडे़ंगी. अलीगढ़ से पार्टी गुड्डू पंडित को उम्मीदवार बना सकती है।

इसके अलावा खबर यह भी है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक को अलीगढ़ से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. हालांकि, सत्यपाल मलिक ने मना कर दिया है. वहीं, मेरठ से अतुल प्रधान का नाम सबसे आगे चल रहा है.

आजमगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं धर्मेंद्र यादव
समाजवादी पार्टी संभल से जियाउल बुर्क को टिकट दे सकती है. मुरादाबाद से एसटी हसन को टिकट मिलना तय माना जा रहा है. आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़ सकते हैं. कन्नौज से अखिलेश यादव मैदान में उतर सकते हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन के तहत नगीना से चंद्रशेखर आजाद चुनाव लड़ सकते हैं.

इससे पहले सपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी थी. इसमें पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव को बदायूं सीट से उम्मीदवार बनाया था, जबकि कैराना से इकरा हसन, बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत और वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को टिकट मिला था।

Related Articles

Back to top button