Life Styleराष्ट्रीयव्यापार

होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों पर मेहरबान हुई मोदी सरकार, होगी पैसों की बौछार

होली के त्योहार से पहले केंद्रीय कर्मचारियों पर पैसों की बारिश हुई है. केंद्रीय कैबिनेट ने डीए बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. अब कर्मचारियों को 50 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा।

इसका भुगतान 1 जनवरी 2024 से किया जाएगा. हालांकि इसकी घोषणा मार्च में की गई थी, लेकिन भुगतान के लिए अप्रैल तक इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसे में कर्मचारियों को तीन महीने के डीए का पैसा एरियर (DA Arrears) के तौर पर दिया जाएगा. उन्हें अप्रैल की सैलरी में जनवरी से मार्च 2024 तक का एरियर भी मिल सकता है. लेकिन, ये बकाया कितना होगा? आइए समझते हैं इसका पूरा कैलकुलेशन…

कर्मचारियों, पेंशनभोगियों को डीए एरियर का लाभ मिलेगा

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) का भुगतान अप्रैल में हो सकता है. चूंकि यह 1 जनवरी से प्रभावी होगा, इसलिए सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 3 महीने का बकाया मिलेगा। नए वेतनमान में डीए की गणना पे बैंड के हिसाब से की जाएगी. लेवल-1 पर कर्मचारियों का ग्रेड पे 1800 रुपये है. इसका मूल वेतन 18000 रुपये है। इसके अलावा यात्रा भत्ता (टीपीटीए) भी जोड़ा जाता है। इसके बाद ही अंतिम बकाया तय होता है.

DA एरियर का कैलकुलेशन समझें

लेवल-1 में न्यूनतम वेतन की गणना 18,000 रुपये है

लेवल-1 के ग्रेड पे-1800 में केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये है. इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ने से कुल DA में 774 रुपये का अंतर आ गया है. ऐसे समझें बकाया का कैलकुलेशन…

लेवल-1 में अधिकतम मूल वेतन की गणना 56900 रुपये है

लेवल-1 के ग्रेड पे-1800 पर केंद्रीय कर्मचारियों की अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है. इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से कुल DA में 2276 रुपये का अंतर आ गया है. ऐसे समझें बकाया का कैलकुलेशन…

लेवल 10 में न्यूनतम वेतन की गणना 56,100 रुपये है

लेवल-10 में केंद्रीय कर्मचारियों का ग्रेड पे 5400 रुपये है. इन केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम मूल वेतन 56,100 रुपये है। इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से कुल DA में 2244 रुपये का अंतर आ गया है. ऐसे समझें बकाया का कैलकुलेशन…

वेतन का निर्धारण पे बैंड के अनुसार होता है

7वें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन को लेवल 1 से लेवल 18 तक अलग-अलग ग्रेड-पे में बांटा गया है। इसमें महंगाई भत्ते की गणना ग्रेड-पे और यात्रा भत्ते के आधार पर की जाती है। लेवल 1 में न्यूटन का वेतन 18,000 रुपये से शुरू होता है और अधिकतम वेतन 56,900 रुपये है। इसी प्रकार लेवल-2 से 14 तक ग्रेड-पे के अनुसार वेतन भिन्न-भिन्न होता है। लेकिन, लेवल-15, 17, 18 में कोई ग्रेड-पे नहीं है. यहां वेतन तय है. लेवल-15 में न्यूनतम मूल वेतन 182,200 रुपये है, जबकि अधिकतम वेतन 2,24,100 रुपये है। लेवल-17 में मूल वेतन 2,25,000 रुपये तय है. वहीं, लेवल-18 में भी मूल वेतन 2,50,000 रुपये तय है. कैबिनेट सेक्रेटरी की सैलरी लेवल 18 में आती है।

Related Articles

Back to top button