2 करोड़ का नशीला पदार्थ सहित 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार
25,000 का इनामी ,नशीले पदार्थो का तस्कर गिरफतार, दो करोड़ का नशीला पदार्थ बरामद।
थाना कासगंज के अन्तर्गत पुलिस को दो अवैध नशीला पदार्थ के तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने पुलिस कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को बताया कि 1, नाजिम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी बडडूनगर थाना कासगंज ,2, अब्दुल रहमान उर्फ लारिव पुत्र जमील अहमद निवासी अंसारिया स्कूल के पास , थाना सिकंदरा राऊ , हाथरस को 1002ग्राम अवेध नशीला पदार्थ और 800 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से एक इलैक्ट्रोनिक कांटा ,,02 पैकेट , पैकिंग वाली पोलीथीन ,,दो अदद मोबाइल फोन , 1100 रुपए नकद भी बरामद हुए हैं , इन्हें मुअसं 332/24 धारा 8/18/21 एन डी पी एस एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाना बताया जाता है।
नाजिम अवैध नशीले पदार्थों का नामवर तस्कर बताया जाता है ,जिस पर 25, 000का इनाम घोषित बताया जाता है ,जिस पर थाना कासगंज के अन्तर्गत पहले से ही एन डी पी एस एक्ट के अन्तर्गत तीन मुकदमे दर्ज बताए जाते हैं।