दिल्ली में 12 और महाराष्ट्र में आठ नए मामले सामने आने के बाद देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 109 पहुंच चुका है। वहीं अब तक 11 राज्यों में यह संक्रमण फैल गया है। महाराष्ट्र में 40, दिल्ली में 22, राजस्थान में 17, कर्नाटक में आठ, तेलंगाना में आठ, गुजरात में पांच, केरल में पांच और आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन के एक-एक केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना संक्रमण का यह नया वेरिएंट देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। इस बीच, अग्रवाल ने नए स्ट्रेन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कही गई बात को दोहराया। डब्ल्यूएचओ है कि ओमिक्रॉन दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में डेल्टा वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैल रहा है, जहां डेल्टा कम प्रचलित था, और यूके में जहां डेल्टा सर्कुलेशन अधिक था। उन्होंने चेतावनी दी कि ओमिक्रॉन वेरिएंट दुनिया में एक बार फिर कोरोना संक्रमण में तेजी का कारण बन सकता है और यह भी कहा कि यह वेरिएंट संभावित रूप से एंटीबॉडी को चकमा दे सकता है। उन्होंने मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंशिंग और हाथों को साफ रखने जैसी सावधानियों को जारी रखने को कहा।
इंडियन पीडियाट्रिक एसोसिएशन ने कोरोना से बचाव के लिए बच्चों की वैक्सीनेशन के लिए सरकार को अपनी सिफारिशें दी हैं. इसमें कहा गया है कि संगठन 2-18 वर्ष की उम्र के बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए भारत सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम विस्तार का समर्थन करता है. साथ ही ऐसे बच्चे जो कि हाई रिस्क (HIgh risk) वाले हैं, उनका प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाना चाहिए. राजधानी दिल्ली में कोरोना अपनी पकड़ लगातार मजबूत करता जा रहा है. मसलन शुक्रवार को ओमिक्रॉन के 10 नए केस सामने आए हैं. जबकि बीते दिन कोरोना के 85 मरीज मिले थे. अब जहां दिल्ली में ओमिक्रॉन के 20 केस हो गए हैं. जबकि देशभर में ये आंकड़ा 97 तक जा पहुंचा है. वहीं तमिलनाडु में ओमिक्रॉन के 28 संदिग्ध मरीज मिले हैं.
कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के लगातार बढ़ रहे खतरे के कारण साउथ अफ्रीका (South Africa) में अधिकारियों ने कहा कि छुट्टियां लेने और किसी समारोह में शिरकत करने से पहले वैक्सीन जरूर लगवाएं. बता दें कि साउथ अफ्रीका में बुधवार को 26900 से अधिक केस मिले थे. जबकि गुरुवार को यहां 24700 नए संक्रमित मिले हैं. जो कि कोविड की नई लहर की ओर साफ संकेत कर रहा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि नए मामलों के बाद कुछ हफ्तों में मौतें हो सकती हैं. ओमिक्रॉन खतरे के बीच एक राहत की खबर सामने आई है. एक स्टडी में दावा किया गया है कि अमेरिका की मॉडर्ना वैक्सीन इस नए वेरिएंट के खिलाफ असरदार साबित हो सकती है. स्टडी में बताया गया है कि अगर किसी शख्स को वैक्सीन की दोनों डोज मिल गई हैं, तो वो ओमिक्रॉन से सुरक्षित रह सकता है. लेकिन स्टडी में ये भी बताया गया है कि डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ लंबे समय में मॉडर्ना वैक्सीन का असर कम हो सकता है.
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Latest India News In hindi, National NEWS, National politics News, india Politics
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।