उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यलखनऊव्यापार

उत्तर प्रदेश में कोई माफिया किसी व्यापारी को डरा धमका नहीं सकता CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश को दंगों के कलंक से मुक्ति दिलाई है। 2017 से पहले लोग उप्र के कई जिलों के नाम से डरते थे लेकिन आज ऐसा नहीं है।
जो पहले उप्र की पहचान के लिए संकट हुआ करते थे, आज वे खुद संकट में हैं। अब कोई पेशेवर अपराधी या माफिया किसी उद्यमी को डरा-धमका नहीं सकता है। उत्तर प्रदेश आज सिर्फ निवेशकों की ही नहीं, उनकी पूंजी की सुरक्षा की भी गारंटी देता है।

मुख्यमंत्री लखनऊ-हरदोई की सीमा पर पीएम मित्र योजना के अंतर्गत मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए मंगलवार को लोक भवन में केंद्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय और राज्य सरकार के हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए अपर मुख्य सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग और केंद्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अपर सचिव रोहित कंसल के बीच एमओयू हुआ।

योगी ने कहा कि उप्र में वस्त्रोद्योग की समृद्ध परंपरा रही है। कभी वस्त्रोद्योग के केंद्रबिंदु के तौर पर मशहूर कानपुर देश की गिनती देश के चार-पांच बड़े महानगरों में होती थी। एक कालखंड ऐसा भी आया जिसमें उत्तर प्रदेश की यह पहचान खत्म होने लगी।

हैंडलूम, पावरलूम और वस्त्रोद्योग के बड़े उद्यम दम तोडऩे लगे। बीते नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जो प्रगति की है, पिछले छह वर्षों में उसका सर्वाधिक लाभ उप्र को मिला है। उप्र में कारोबार के लिए आज बेहतरीन माहौल और कनेक्टिविटी उपलब्ध है।

मानवीय हस्तक्षेप को शून्य करते हुए निवेशकों को समयबद्ध तरीके से प्रोत्साहन देने की उत्कृष्ट आनलाइन व्यवस्था है। मेगा टेक्सटाइल पार्क में स्थापित होने वाली वस्त्रोद्योग इकाइयों को सरकार कई तरह के प्रोत्साहन देगी।

प्रधानमंत्री से जल्द कराएंगे मेगा टेक्सटाइल पार्क का भूमि पूजन

अपने संबोधन में केंद्रीय वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उप्र में स्थापित किया जाने वाला मेगा टेक्सटाइल पार्क देश का पहला मेगा टेक्सटाइल पार्क होगा। उन्होंने राज्य सरकार से अनुरोध किया कि वह अगले 15 से 20 दिनों में मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए स्पेशल पर्पज व्हीकल का गठन करे और टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू करे ताकि अगले डेढ़ से दो महीने के अंदर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों इसका भूमि पूजन कराया जा सके।

उन्होंने कहा कि उप्र के पास दक्ष मानव संसाधन और कुशल कारीगर हैं। प्रदेश में स्पीड, स्किल और स्केल तीनों मौजूद हैं। 2017 से पहले उप्र ने विकास कार्यों में भेदभाव को झेला है लेकिन बीते छह वर्षों में उसे डबल इंजन की सरकार का सर्वाधिक फायदा मिला है। मोदी और योगी की जोड़ी ने उप्र के लिए कल्पना से बढ़कर कार्य किया है। आज उप्र का चित्र और चरित्र दोनों बदला है। उप्र एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था के रास्ते पर तेज गति से चल चुका है।

उप्र में डिजाइन, पैकेजिंग और फैशन इंस्टीट्यूट की भी जरूरत : योगी

योगी ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद योजना के बेहद उत्साहजनक परिणाम मिले हैं। इस योजना को और ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हमें उप्र में विश्वस्तरीय डिजाइन इंस्टीट्यूट, पैकेजिंग इंस्टिट्यूट और फैशन इंस्टीट्यूट की आवश्यकता महसूस होती है। उन्होंने केंद्रीय वस्त्र मंत्री से अनुरोध किया कि इन परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार यथावश्यक सहयोग दे। राज्य सरकार इन परियोजनाओं के लिए भूमि और निवेशकों के लिए प्रोत्साहन उपलब्ध कराएगी।

मेगा टेक्सटाइल पार्क में 10 हजार करोड़ का निवेश, दो लाख को रोजगार : जरदोश

केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना विक्रम जरदोश ने कहा कि मेगा टेक्सटाइल पार्क से प्रत्यक्ष रूप से एक लाख और अप्रत्यक्ष रूप से दो लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। यहां स्थापित होने वाली वस्त्रोद्योग इकाइयों के माध्यम से 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना का आधार उप्र की एक जिला एक उत्पाद योजना ही है।

Back to top button