राजू भैया को तीसरी बार सांसद बनाने के लिए अंगद का पैर बनकर चुनावी समर में कूदे राजू आर्य
राजू भैया को तीसरी बार सांसद बनाने के लिए अंगद का पैर बनकर चुनावी समर में कूदे राजू आर्य
एटा में अपनी लोकप्रियता के चलते जन-जन के चहेते जनप्रतिनिधि बने हुए हैं राजू भैया -: राजू आर्य
एटा। वर्तमान में लोकसभा चुनाव का महाभारत अपने शबाब पर है, गला काट प्रतिस्पर्धा के चलते सत्ता पक्ष और विपक्ष में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर वोटर को अपने पक्ष में मोड़ने के जादुई करिश्मा से चुनाव जीतने का चक्रव्यूह रचकर पूरी तरह से तैयार है। मतदाता है कि जो सामने पहुंच गया उसी को वोट देने का भरोसा दे रहा है लेकिन असलियत की चुप्पी तोड़ने का नाम नहीं ले रहा है। चुनाव में अपने-अपने चहेते प्रत्याशियों को जिताने के लिए समर्थक भी चोटी से लेकर एडी तक की दम खम लगाए हुए हैं। राजू भैया के समर्थन में जरूरतमंदों के मसीहा युवाओं के प्रेरणा स्रोत एवं कट्टर हिंदूवादी किसान नेता रंजीत कुमार और राजू आर्य ने भी राजू भैया को एटा का तीसरी बार सांसद बनाने का अभियान छेड़ रखा है, वे अपने लगभग दो दर्जन से अधिक प्रधानगण एवं सैकड़ो समर्थकों के साथ पूरे इलाके में राजू भैया को जिताने के लिये आम जनमानस में अभियान छेड़े हुए हैं।
हमारे संवाददाता ने एटा के लोकसभा चुनाव में राजू भैया को तीसरी बार सांसद बनाने का संकल्प लेकर इलाके भर में चुनावी सफर को मंजिल तक पहुंचाने का कार्य करने वाले रंजीत कुमार और राजू आर्य से एक इंटरव्यू के दौरान जानना चाहा कि आप राजू भैया को ही एटा से तीसरी वार सांसद क्यों बनाना चाहते हो तो इस पर राजू आर्य ने तपाक से उत्तर देते हुए कहा कि इतिहास साक्षी है राजू भैया से पूर्व उनके पिता श्री आदरणीय बाबूजी भी एटा के सांसद रह चुके हैं और आदरणीय बाबूजी तथा राजू भैया ने एटा में कभी भी गुंडागर्दी को आश्रय नहीं दिया, ना किसी व्यक्ति पर उनके द्वारा झूठे मुकदमे लिखाए गए, और ना ही किसी के प्लॉट अथवा मकान पर जबरन अवैध कब्जा किया न कराया गया। इसी कारण है कि राजू भैया एटा वासियों के लिए निर्विवाद जनप्रतिनिधि साबित हुए हैं। इसी वजह से मैंने भी उन्हें तीसरी बार सांसद बनने का बीड़ा उठाया है जो ईश्वर की कृपा से पूर्ण होगा।
राजू आर्य जोर देते हुए यह भी कहा कि आजादी से लेकर अब तक एटा लोकसभा सीट से जितने भी सांसद हुए हैं वोट लेने के बाद उनमें से किसी ने भी एटा के विकास की ओर मुड़कर नहीं देखा। लेकिन राजू भैया ने अपने पिछले दोनों कार्यकाल में एटा को बहुत बड़ी विकास की सौगातें दी है, जिनको कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने उल्लेख करते हुए कहा कि कस्बा मलावन स्थित विद्युत परियोजना एटा मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज एटा रेलवे स्टेशन से पूरे देश में रेल विस्तार के लिए सराहनीय बिल पास करना और बजट दिलवाना तथा एटा व कासगंज के कोने-कोने में सड़कों का जाल बिछाना, विद्युत गांव गांव तक पहुंचाना, गरीबों के चूल्हे तक निशुल्क गैस पहुंचाना, तथा किसानों को किसान निधि के जरिए उनके खाद बीज तथा पानी का इंतजाम करने जैसे सैकड़ो कार्य राजू भैया द्वारा किए जा चुके हैं। इसीलिए मैंने भी ऐसे विकास पुरुष को एटा का पुन: तीसरी बार सांसद बनाने का संकल्प लिया है।और मेरा चुनावी अभियान उन्हें जिताने तक जारी रहेगा।
यह भी बताते चलें कि वर्तमान में राजू आर्य के ऊपर उनके सजातीय सपा समर्थक नेतागणों एवं समाज के प्रमुख लोगों द्वारा दबाव बनाकर राजू भैया के समर्थन से पीछे हटने को मजबूर किया जा रहा है। लेकिन राजू आर्य ने तमाम लोगों से दो टूक कह दिया के मैं पूरी तरह से भाजपा के साथ हूं और राजू भैया को जीतने के लिए मेरे द्वारा दिया गये वचन और संकल्प से मुझे दुनिया की कोई भी ताकत हिला नहीं सकती है। मैं पूरे तन मन और धन के साथ राजू भैया को जीत दिलाने से 1 इंच भी पीछे नहीं हटूंगा।