उत्तर प्रदेश

Ayodhya Ram Mandir Inauguration के लिए आज से शुरू हुआ रामलला प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान, जाने अलगे 7 दिन का कैसा रहेगा कार्यक्रम ?

 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसके लिए आज विशेष पूजा-अर्चना के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू हो रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस ऐतिहासिक धार्मिक अनुष्ठान प्राण प्रतिष्ठा (राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा) समारोह की तैयारी पूरी कर ली है। कल 17 जनवरी बुधवार को भगवान रामलला की मूर्ति राम मंदिर में प्रवेश करेगी. समारोह की मेजबानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. वे 21 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे और 22 जनवरी को धार्मिक अनुष्ठान का हिस्सा बनेंगे. गर्भगृह में कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई रामलला की मूर्ति स्थापित की जाएगी। 20-21 जनवरी को दर्शन नहीं होंगे.

श्री राम के स्वागत हेतु आतुर श्री राम जन्मभूमि

शुभ दीपावली
Shubh Deepawali pic.twitter.com/kgQRij6fqq

— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) November 12, 2023

श्री राम के स्वागत हेतु आतुर श्री राम जन्मभूमि

शुभ दीपावली
Shubh Deepawali pic.twitter.com/kgQRij6fqq

— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) November 12, 2023

ये सभी कार्यक्रम 7 दिनों तक होंगे

  • आज 16 जनवरी को विशेष पूजा के तहत प्रायश्चित एवं कर्म कुटी पूजन किया जाएगा
  • 17 जनवरी की शाम रामलला की मूर्ति रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में प्रवेश करेगी
  • 18 जनवरी की शाम को तीर्थयात्रा, जलयात्रा, गंधाधिवास होगा
  • 19 जनवरी की सुबह अबषाधिवास, केसराधिवास, घृतधिवास
  • 19 जनवरी की शाम को ही धान्याधिवास होगा
  • 20 जनवरी की सुबह चीनी धिवास, फला धिवास होगा
  • 20 जनवरी की शाम को ही पुष्पाधिवास होगा
  • 21 जनवरी की सुबह मध्याधिवास होगा
  • अंतिम संस्कार 21 जनवरी की शाम को होगा
  • 22 जनवरी को दोपहर 12:20 से 1:00 बजे के बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी

भगवान श्री रामलला सरकार के गर्भगृह में स्वर्ण मंडित द्वार की स्थापना के साथ ही भूतल पर सभी 14 स्वर्ण मंडित द्वारों की स्थापना का कार्य संपन्न हुआ।

With the installation of Golden Doors in the Garbhgriha of Bhagwan Shri Ramlalla Sarkar, installation work of all golden doors on… pic.twitter.com/GYhPDBnXYI

— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 15, 2024

प्राण प्रतिष्ठा शुभ मुहूर्त

पौष शुक्ल कूर्म द्वादशी, विक्रम संवत 2080, सोमवार, 22 जनवरी 2024, दोपहर 12:20 से 1:00 बजे तक, शुभ अभिजीत मुहूर्त 84 सेकंड

121 पुजारियों की टीम अनुष्ठान करेगी

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में अधिकतम 7 अधिवास और न्यूनतम 3 अधिवास होते हैं। संपूर्ण अनुष्ठान 121 पुजारियों की एक टीम द्वारा किया जाएगा। श्री गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ अनुष्ठानों और समारोहों की देखरेख, समन्वय और निर्देशन करेंगे। काशी के श्री लक्ष्मीकांत दीक्षित मुख्य आचार्य होंगे।

अनुष्ठान के अतिथि-मेज़बान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. उनके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मुख्य यजमान होंगे. 25 वाद्य यंत्रों से राममयी होगी अयोध्या नगरी.

Related Articles

Back to top button