
खेरसॉन से रूसी सेना के हटने के बाद रूस बौखला गया है. उसने कहर बरपाते हुए यूक्रेन के कई शहरों पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले किए. इस दौरान दो मिसाइल पोलैंड में भी जाकर गिरी. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. पोलैंड सरकार के प्रवक्ता पियोत्र मुलर ने तुरंत इसकी पुष्टि नहीं की, लेकिन कहा कि शीर्ष नेता संकट की स्थिति को लेकर आपातकालीन बैठक कर रहे हैं.
पोलिश मीडिया ने बताया कि यूक्रेन के साथ लगती सीमा के पास एक गांव में एक मिसाइल के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. मिसाइल ऐसे इलाके में गिरी जहां अनाज सुखाया जा रहा था. पोलैंड सरकार के प्रवक्ता पियोत्र मुलर ने कहा कि इस घटना के बाद पोलिश प्रधानमंत्री माटेउज मोराविकी आपातकालीन बैठक कर रहे हैं.
#BREAKING: Suspected missile hits village in Poland, killing 2 people pic.twitter.com/wAFbZBHjgH
— Amichai Stein (@AmichaiStein1) November 15, 2022
NATO ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
उधर, नाटो देशों ने भी इस घटना को इमरजेंसी बैठक बुलाई है. बता दें कि पोलैंड नाटो का सदस्य देश है. वहीं, इस घटना के बाद एस्टोनिया ने कहा कि हम पोलैंड और अन्य मित्र राष्ट्रों के साथ मिलकर विचार-विमर्श कर रहे हैं. एस्टोनिया नाटो क्षेत्र के एक-एक इंच की रक्षा के लिए तैयार है. हम अपने करीबी सहयोगी पोलैंड के साथ पूरी तरह एकजुट हैं.
Latest news from Poland is most concerning. We are consulting closely with Poland and other Allies. Estonia is ready to defend every inch of NATO territory. We’re in full solidarity with our close ally Poland
— Estonian MFA
|
#StandWithUkraine (@MFAestonia) November 15, 2022
रूस ने यूक्रेन के इन शहरों को बनाया निशाना
रूस के हवाई हमले में जिन शहरों को निशाना बनाया गया उनमें राजधानी कीव, लीव, खार्कीव, पोल्टावा, ओडेसा शामिल हैं. रूस ने इन शहरों पर कहर बरपाते हुए मिसाइलें दागीं. कीव पर हवाई हमले में आवासीय भवनों और अन्य जगहों को निशाना बनाया गया. साथ ही ऊर्जा संयंत्रों पर भी हमले किए गए जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई.
ये हमले पूरे यूक्रेन में हवाई हमले की चेतावनी के बाद किए गए हैं. ये हमले ऐसे समय किये गए जब यूक्रेन ने पिछले सप्ताह दक्षिणी शहर खेरसॉन पर फिर से अपना नियंत्रण कर लिया है. यह यूक्रेन पर लगभग नौ महीने के रूसी आक्रमण के अब तक की सबसे बड़ी सैन्य सफलताओं में से एक है.
जेलेंस्की ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील
यू्क्रेन-रूस में युद्ध छिड़े करीब नौ महीने हो चुके हैं, ऐसे में खेरसॉन पर फिर से कब्जे को यूक्रेन की सबसे बड़ी जीत माना जा रहा है. इस हमले के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने देश के लोगों को सतर्क रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि रूस और अधिक मिसाइल हमले कर सकता है.
उन्होंने कहा कि रूस के मंसूबे कभी पूरे नहीं होगे. जेलेंस्की ने कहा कि हमले का मुख्य लक्ष्य देश में बिजली उत्पादन से जुड़े स्थानों को निशाना बनाना था. 10 अक्टूबर के बाद यह रूस का सबसे घातक मिसाइल हमला है. अमेरिका सहित कई देशों ने यूक्रेन के इस हमले की निंदा की.
यूक्रेन ने 70 रूसी मिसाइलों को मार गिराया
यूक्रेन ने 70 रूसी मिसाइलों को मार गिराया. राष्ट्रपति कार्यालय के डिप्टी हेड Kyrylo Tymoshenko ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कि यूक्रेन की वायु सेना ने 90 से अधिक मिसाइलों में से 70 को मार गिराया. उन्होंने कहा कि इस हमले में 15 एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर साइटों को नुकसान पहुंचा है. रूस ने 15 नवंबर को यूक्रेन पर लगभग 100 मिसाइलें दागीं.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।