अपराधउत्तर प्रदेशएटा

सकीट पुलिस को मिली सफलता 430 रुपये का सट्टा लगाते एक को किया गिरफ्तार

एटा। थाना सकीट पुलिस को मिली सफलता, सट्टा लगा लगाते हुए एक अभियुक्त को सट्टा पर्ची तथा 430 रुपए सहित किया गया गिरफ्तार।

जनपद में सुदृढ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध जुआ एवं सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सकीट पुलिस द्वारा दिनांक 11.07.2024 को अभियुक्त फरमान पुत्र इरफान अली निवासी मो0 काजी थाना सकीट जनपद एटा को पर्ची सट्टा, डाट पेन, 430 रुपये तथा एक गत्ते सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना सकीट एटा पर मुअसं0– 105/2024 धारा 13जी एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त का नामपताः-
1– फरमान पुत्र इरफान अली निवासी मौ0 काजी थाना सकीट जनपद एटा

बरामदगी-
1– पर्ची सट्टा, डाट पेन, नगद 430 रुपये , एक गत्ता

गिरफ्तार करने वाली टीम –
1– उ0नि0 रमेश सिंह
2– का0 जनमेजय सिंह
3– का0 रामेश्वर सिंह।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button