उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यलखनऊ

यूपी में हुए 9 सीटों पर उपचुनाव में हार से तिलमिलाई सपा

उत्तरप्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं। 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी 6, आरएलडी 1 और सपा 2 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल हुई है।

इस उपचुनाव को 2027 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहा जा रहा है, लेकिन ये कहना सही नहीं होगा क्योंकि उत्तर प्रदेश में 400 से अधिक विधानसभा सीटें हैं। इसके सामने 9 सीटों पर हुए उपचुनाव को सेमीफाइनल कहना कही से भी सही नहीं है। 6 सीटों पर बीजेपी की जीत से ये कहा जा रहा है कि, सीएम योगी का दबदबा बरकरार है।

कानपुर के सीसामऊ, गाजियाबाद सदर और खैर के नतीजे सामने आ गए हैं। इसमें सीसामऊ से सपा के नसीम सोलंकी, गाजियाबाद से भाजपा के संजीव शर्मा और खैर से भाजपा के सुरेंद्र शर्मा ने जीत दर्ज की है। इधर मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, 31 साल बाद कुंदरकी में भाजपा बंपर जीत की ओर बढ़ रही है। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का गढ़ कहे जाने वाले कुंदरकी में भाजपा के ठाकुर रामवीर सिंह को 98 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं। उनके सामने सपा के हाजी रिजवान फिसड्डी साबित हुए।

उत्तरप्रदेश के 9 उपचुनावों के नतीजे सामने आने के बाद सपा को काफी हैरानी हुई है। क्योंकि जिस तरह से उत्तरप्रदेश के अलग-अलग सीटों से पुलिस की बर्बरता और मुस्लिम बहुल इलाकों में मुस्लिम मतदाताओं को वोट देने से रोकना। पुलिस द्वारा मुस्लिम इलाकों में बैरिकेडिंग लगाकर मुस्लिम मतदाताओं के पहचान पत्र चेक किए गए। जिस पर अब तक चुनाव आयोग ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। इस तरह की घटनाओं के बाद कोई भी कह सकता था कि, उपचुनाव के नतीजें क्या होने वाले हैं।

सपा प्रवक्ता ने कही ये बात

अखिलेश की पार्टी को यह बात हजम नहीं हो रही है कि जिस सीट पर 65 फीसदी आबादी मुस्लिम है, वहां से बीजेपी इतनी बड़ी जीत कैसे हासिल करने जा रही है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस-प्रशासन और डीएम चुनाव लड़ रहे हैं। सब-इंस्पेक्टर बूथों पर चुनाव लड़ते नजर आए। वे उन बूथों से जीत रहे हैं जहां कभी बीजेपी को वोट नहीं मिलते थे। कुंदरकी को लेकर उन्होंने कहा कि जब सपा और बसपा के उम्मीदवार बराबर-बराबर चुनाव लड़ते थे, तब भी बीजेपी नहीं जीत पाती थी, लेकिन आज बीजेपी का अकेला उम्मीदवार 70 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहा है। पिछले 20 चुनावों के वोट रिजल्ट देख लीजिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button