उत्तर प्रदेशकासगंज

सशक्त बूथ की संरचना ही बूथ जीतने का मंत्र- सांसद राजवीर सिंह

सशक्त बूथ की संरचना ही बूथ जीतने का मंत्र- सांसद राजवीर सिंह
-बूथ का एक एक कार्यकर्ता पार्टी के लिए है अमूल्य धरोहर
-अमांपुर और पटियाली विधानसभा का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन संपंन
कासगंज। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जनपद में भी आगामी लोकसभा चुनाव को को लेकर बूथ अध्यक्ष सम्मेलन हो रहे हैं। तीनों विधानसभा में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन संपंन होने हैं। गत शनिवार को अमांपुर विधानसभा का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन लोंग लखन मैरिज होम सहावर में हुआ। जबकि रविवार को पटियाली विधानसभा का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन एसबीआर इंटर कॉलेज पटियाली में हुआ।
बूथ अध्यक्ष सम्मेलनों में मुख्य अतिथि सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने कहा कि सशक्त बूथ की संरचना ही बूथ जीत का मंत्र है। प्रत्येक कार्य योजना में सम्पर्क, संवाद, समन्वय, सक्रियता के कारण प्रत्येक परिणाम अनुकूल होते हैं। चुनावी दृष्टि से संचालन समितियों की लोकसभा व विधानसभा स्तर पर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, उन्हें पूरा करना है। लोकसभा प्रभारी नागेंद्र दुबे गामा ने कहा कि केंद्र सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं को घर-घर संपर्क कर जनता तक पहुंचाएं। जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने अपने दायित्वों का निर्वहन समय व पूर्ण शक्ति के साथ राष्ट्रनिर्माण के संकल्प की सिद्धि के लिए करें। सम्मेलन को लोकसभा संयोजक प्रत्येन्द्र पाल सिंह, सह संयोजक ज्ञान तिवारी, जिला प्रभारी पूनम बजाज, विधायक देवेंद्र राजपूत, विधायक हरिओम वर्मा,पूर्व विधायक ममतेश शाक्य ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन में गौरीशंकर शर्मा, डा. केत सिंह वर्मा, पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र बोहरे, राजवीर सिंह भल्ला,सतेंद्र कश्यप बॉबी, संजय सोलंकी, रामनिवास राजपूत, डीएस लोधी, महेंद्र सिंह राणा, बॉबी कश्यप, डा. नीरज सक्सेना, कौशल साहू, दिनकर राव चतुर्वेदी, डा. खूब सिंह लोधी, नीरज मिश्रा, प्रदीप वर्मा, जितेंद्र बघेल, विष्णुदेव पाठक, डा. भूदेव सिंह राजपूत, गौरव गुप्ता, हरिभान सिंह, डा. सांत्वना पाराशर, सुशील सोलंकी, मनोज चौहान, कुलदीप प्रतिहार, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button